पूर्व विधायक पारुल साहू का हुआ भव्य स्वागत,कहा डर दहशत का होगा अब अंत

सागर/काँग्रेस की सदस्यता लेने के बाद पहली बार सागर पहुँची सुरखी क्षेत्र की पूर्व विधायक पारुल साहू का आज जिला कांग्रेस कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इससे पहले पारुल साहू ने तीनबत्ती स्थित डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, उपस्थित कांग्रेसजनों ने गाजे- बाजे और जोरदार नारेबाजी के साथ उनकी भव्य अगवानी की, कार्यक्रम के बाद पूर्व विधायक ने मीडिया से बताया कि सुरखी में डर और दहशत के माहौल का अंत निकट है यह चुनाव जनता का हैं जनता ही लड़ेगी पूर्व विधायक पारुल साहू ने कांग्रेस परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि ने कांग्रेस परिवार और सुरखी के जनता के स्वाभिमान को चोट पहुंचाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनमत और लोकतंत्र को बेचकर सुरखी में जिस तरह से अहंकार और डर का बोलबाला हो रहा है, उसे समाप्त करने का मैंने बीड़ा उठाया है। माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सुरखी की जनता की ताकत के बल पर एक बार फिर वहां लोकतंत्र और जनमत का परचम लहराएगा, इसके बाद पूर्व विधायक पारुल साहू भगवान गंज चौराहा पहुंचकर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए संविधान की रक्षा का संकल्प लिया
पूर्व विधायक पारुल साहू ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और राष्ट्रीय नेताओं के चित्रों पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौर ,त्रिलोकीनाथ कटारे ,प्रदेश उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे, वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक,वरिष्ठ नेता बुंदेलसिंह बुंदेला, शौकत अली शरद पुरोहित विजय साहू पप्पू गुप्ता सिंटू कटारे राजाराम सरवैया दीनदयाल तिवारी आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर पारुल साहू का स्वागत किया।
स्वागत भाषण देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि कांग्रेस परिवार में जन्म लेकर इसी संस्कृति में पली-बढ़ी पारुल साहू के कांग्रेस पार्टी में वापस लौटने और कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर उन्हें बेहद खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सुरखी की जनता के साथ जो अन्याय और विश्वासघात हुआ है उसे पारुल साहू के माध्यम से समाप्त किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि स्वाभिमानी पिता की स्वाभिमानी बेटी के रूप में कांग्रेस और सुरखी के स्वाभिमान की रक्षा के लिए पारुल साहू वापस अपने घर लौटी हैं। और आज पूरा कांग्रेस परिवार उनके इस संकल्प और अभियान में उनके साथ खड़ा है। आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शारदा खटीक किरणलता सोनी चंद्रप्रभा दुबे सुरेंद्र सुहाने अखिलेश केसरवानी रिंकू केशरवानी संजय मोंटी यादव प्रदीप धामेचा रशीद लाइन कल्लू पटेल हनीफ ठेकेदार फिरदोस कुरेशी लीलाधर सूर्यवंशी भैयन पटेल ताहिर खान शुभम उपाध्याय महेश जाटव अतुल नेमा साजिद राइन नरेश वाल्मीकि अभिषेक पाठक वीरेंद्र राजे अजय अहिरवार नरेंद्र मिश्रा नीरज मुखारया गुरजीतसिंह अहलूवालिया ओंकार साहू जमुना प्रसाद सोनी गुड़िया खान राहुल चौबे वसीम खान सत्यम चतुर्वेदी हेमराज रजक अनिल सोनी विनोद यादव कैलाश बड़ौन्या राजा सेन जतिन चौकसे गुरमीत सिंह इल्ले लखन यादव अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर अंकित जैन अक्षय दुबे दुलीचंद सकवार पप्पू अहिरवार अशोक चौधरी कैलाश अहिरवार नितिन पचौरी सन्ना भाई जान गुड्डा डायमंड अजीत कुर्मी एजाज राय राकेश राय निखिल चौक से रितेश रोहित आदित्य चौधरी भूरे खटीक रईस मोनू खान समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने सुर्खी उपचुनाव में जीत हासिल करने का संकल्प लिया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top