खुरई विधानसभा में ग्रामीण नल-जल प्रदाय योजना अंतर्गत 7.81 करोड़ के कार्य मंजूर-भूपेंद्र सिंह

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से खुरई विधानसभा में ग्रामीण नल-जल प्रदाय योजना अंतर्गत 7.81 करोड़ के कार्य मंजूर
सागर। मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा खुरई, मालथौन विकासखंड के 10 ग्रामों में 7.81 करोड़ लागत केे ग्रामीण नल-जल योजना अंतर्गत रेट्रोफिटिंग कार्य हेतु शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व की भाजपा सरकार के आते ही खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास की योजनाओं में अनेक सौगातें मिल रही हैं।
     ज्ञात हो कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से क्षेत्र को मिली यह नल-जल योजना की दूसरी सौगात है। इसके पहले विगत दिनों खुरई, मालथौन विकासखंड के 8 ग्रामों को 3.11 करोड़ लागत की नल-जल योजनांतर्गत रेट्रोफिटिंग कार्यों की सौगात दिलाई गई थी।
     7.81 करोड़ लागत की इस नलजल योजना लाभान्वित ग्रामों में खुरई विकासखण्ड के भीलोन में 59.25 लाख, मालथौन विकासखण्ड के ग्राम दरी में 74.81 लाख, सीपुरखास में 63.02 लाख, बिसराहा में 67.30 लाख, रजवांस में 150.48 लाख, रजौआ में 59.47 लाख, आगासिर्स में 83.11 लाख, बमनोरा (आगासिर्स) में 81.12 लाख, अटाकर्नेलगढ़ में 60.59 लाख एवं परसोन में 81.64 लाख रूपए नलजल योजना (रेट्रोफिटिंग कार्य) हेतु स्वीकृत किए गए हैं।
     खुरई और मालथौन विकासखण्ड क्षेत्र में नल जल योजना स्वीकृत कराने पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह का ओमप्रकाश घोरट, हरिशंकर कुशवाहा, जितेन्द्र सिंह धनोरा, चन्द्रप्रताप सिंह, कोमल सिंह बरोदिया, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रामकुमार बघेल, केशरीसिंह बनखिरिया, कोमल यादव, पप्पू मुकद्दम, अजीत राय, राजाराम लोधी, रावराजा सिंह राजपूत, बखत सिंह नरोदा, निरपाल सिंह ठाकुर, बाबूलाल यादव रामराज सिंह भीलोन, बीरेन्द सिंह बुंदेला, राकेश यादव, शेर सिंह, जगत सिंह यादव दरी, सुनील यादव, जिनेश जैन, सुरेन्द आदिवासी, पूरन अहिरवार सीपुरखास, उदयभान सिंह, रहीसराम सिंह, जितेन्द्र सिंह, सनत जैन, गब्बर सिंह बिसराहा, संदीप वैद्य, संतोष पुजारी राजकुमार साहू, गंगाचरण दुबे, सुनील जैन, कैलाश घोषी, मनीषा रिछारिया, प्रिंस अहिरवार रजवांस, रमेश सिंह, सेवक सिंह लोधी रजौआ, दरयाव लोधी, शेरसिंह यादव, जनक सिंह लोधी आगासिर्स, महेश यादव, कमलेश यादव, सरमन यादव, रघुराज यादव, राजबान यादव, कल्लू अहिरवार बमनोरा, शंभूदयाल मिश्रा, जगदीश सिंह तोमर अटाकर्नेलगढ़, बिसन सिंह राजपूत, बसंत लोधी, कप्तान सिंह राजपूत, चरन सिंह राजपूत, अरविंद सिंह, मेहनवान सिंह, मोहन सेन, हाकम सिंह परसोन एवं राजकुमार अहिरवार ने आभार व्यक्त किया है।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top