सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एलआईसी के ग्राहकों को बड़ी राहत दे रही है,माना जा रहा हैं यह कोरोना संकट से जूझ रहें लोगों को राहत हैं कंपनी ख़ास मुहिम के तहत लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर से शुरू करने यानी रिवाइवल का मौका दे रही है। यह यौजना 10 अगस्त से 9 अक्टूबर 2020 तक चलेगा।
एलआईसी की मुताबिक न टाली जा सकने वाली परिस्थितियों की वजह से अपनी पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भर सके और और उनकी पॉलिसी लैप्स हो गई हैं उन्हें इसका सीधा फायदा पहुंचेगा। हालांकि इस कैंपेने के तहत कुछ खास योजनाओं की पॉलिसी को ही दोबार शुरू किया जा सकता है। ये वे पॉलिसी हैं जो कि प्रीमियम भुगतान वाले टर्म पर आधारित हैं। प्रीमियम में चूक की तारीख पांच साल निर्धारित की गई है। यानी इससे ज्यादा समय समय पर लैप्स पॉलिसी रिवाइव नहीं की जा रहीं।
टर्म इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, मल्टीपल रिस्क पॉलिसीज आदि जैसे हाई रिस्क प्लान्स के मामले में लेट फीस में छूट नहीं है। मालूम हो कि एलआईसी के पॉलिसीधारक ऐसे हैं जिन्होंने पॉलिसी में शुरुआती निवेश तो किया लेकिन बाद में प्रीमियम भरना ही बंद कर दिया।
रिवाइवल के लिए पॉलिसीधारकों को विलंब शुल्क में 20 फीसद की छूट मिलेगी, जबकि 25 फीसद रियायत 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये के बीच होगी। वहीं इससे ज्यादा की पॉलिसी पर लेट फीस पर 30 फीसदी की छूट मिल रही है।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 08 : सागर पुलिस ने 54 लीटर अंग्रेजी शराब सहित कार जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार
- 21 / 08 : दर्दनाक हादसा: मां-बेटी आग में जिंदा झुलसीं, शव मिले लिपटे हुए
- 20 / 08 : विधायक और सांसद ने केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री से यह सड़क चौड़ीकरण एवं ओवरब्रिज शाखा विस्तार की रखी मांग
- 20 / 08 : कायस्थ समाज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- 20 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर निजी विद्यालयों का निरीक्षण दूसरे दिन भी जारी
LIC की कोरोना कॉल में बड़ी राहत बंद पॉलिसी डिस्काउंट के साथ फिर होगी चालू
KhabarKaAsar.com
Some Other News