भोपाल– लंबे समय से थमे बसों के पाहिये अब फिर दौड़ेंगे,मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने बताया कि अब मध्यप्रदेश की आम जनता के हित में और बस आपरेटर्स की समस्याओं को दूर करने के दृष्टिगत यात्री बसों पर देय मासिक वाहनकर को 1 अप्रैल 2020 से 31 अगस्त 2020 तक की अवधि तक पूर्णतः माफ करने का निर्णय लिया गया है। यात्री बसों के संचालन की स्थिति पुनः सामान्य रूप से हो सके इसको दृष्टिगत रखते हुए माह सितंबर 2020 के देय मासिक वाहनकर में 50 प्रतिशत की छूट एवं वाहनकर जमा करने की तिथि को 30 सितम्बर 2020 तक बढ़ाया गया है। अब प्रदेश में पूर्ण क्षमता के साथ बसें पुन: चालू हो जाएंगी। इससे जहां एक ओर आमजन को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी, वहीं दूसरी ओर यात्री बसों से जुड़े रोजगार प्रारंभ हो सकेंगे। यात्री किराये के पुनर्निधारण के लिये किराया निर्धारण समिति को शीघ्र निराकरण के निर्देश भी दिये गये हैं।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 11 : MP: स्कूल की छात्राओं का कक्षा में ब्याह और रील्स बनाने का मामला गरमाया
- 22 / 11 : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा का दूसरा दिन
- 22 / 11 : सागर में ससुराल में युवक सोया फिर उठा नही, पुलिस ने जांच में लिया मामला
- 21 / 11 : सागर में आर्मी भर्ती में पहुँचे हजारों युवा, सदर में समाजसेवी करा रहे सब को भोजन
- 21 / 11 : शहर की यातायात व्यवस्था पर हाई लेवल बैठक, कटरा, तीन बत्ती पर विशेष व्यवस्था होगी
1 अप्रैल 2020 से 31 अगस्त 2020 तक का कर माफ अब पूरी छमता के साथ चेलगी बसे- सीएम शिवराज
KhabarKaAsar.com
Some Other News