प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध कराने के बैंकर्स निगम एक राह पर सभी पात्र हितग्राहियों के प्रकरण जल्द स्वीकृत कराने, डिजीटल लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु यू.पी.आई.आई.डी.जनरेट करने के साथ ही फोन-पे की सेवाायें लेने के हुए निर्देश
सागर/सिटी– प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत कोरोना से प्रभावित हुये गरीब पथ विक्रेताओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने एवं डिजीटल ट्रांजेक्शन(लेनदेन) को बढ़ावा देने के संबंध में शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने विभिन्न बैकों के अधिकारियों के साथ पं.मोतीलाल स्कूल में बनाये गये पथ विक्रेताओं के पंजीयन केन्द्र पर बैठक की।
बैठक में निगमायक्त ने उपस्थित बैंक अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि येाजनान्तर्गत स्वरोजगार हेतु हितग्राहियों के जो भी प्रकरण ऋण उपलब्ध कराने हेतु भेजे जा रहे है उनको प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध करायें साथ ही डिजीटल ट्रांजेक्षन को बढ़ावा देने के लिये सभी हितग्राहियों की यू.पी.आई.आई.डी.जनरेट करें जिन हितग्राहियों की यू.पी.आई.आई.डी.जनरेट करने मेें व्ययधान आ रहा है उसके लिये नगर निगम द्वारा पं.मोतीलाल स्कूल में बनाये गये केन्द्र पर फोन-पे के काऊंटर पर यू.पी.आई.आई.डी.बनायी जा रही है। ऐसे हितग्राही जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है वे अपना केवल अपना मोबाईल नम्बर लाकर फोन-पे के काऊंटर से यू.पी.आई.आई.डी.बनवाये जिससे बैंकों द्वारा उनको ऋण उपलब्ध कराया जा सकें निगमायुक्त ने बैकों से समन्वय हेतु लेखाधिकारी हिमांशु देऊस्कर और लेखापाल शरद बरसैंया को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों के प्रकरण के संबंध में सहायता करने एवं सभी जोन प्रभारियों को उनके जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डो के सभी हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराने हेतु सहायता करने के लिये अधिकृत किया। बैठक में लेखाधिकारी हिमांशु देऊस्कर, लेखापाल शरद बरसैंया, विकास जैन, प्राचार्य मनोज अग्रवाल, जोन प्रभारी कुलदीप बाल्मीकि, अनुरूद्व चांचोदिया, शशांक रावत सहित विभिन्न बैकों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके साथ ही निगमायुक्त ने पथविके्रेता केन्द्र पर आवेदन भरने हेतु आये हितग्राहियों से चर्चा की निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार ने पं.मोतीलाल स्कूल में बनाये गये पथविके्रता पर ऋण हेतु आवेदन करने आये हितग्राहियों से चर्चा कर उनके रोजगार के संबंध में जानकारी ली हितग्राहियों ने बताया कि ऋण उपलब्ध होने के बाद हाथ ठेला पर व्यवसाय और सेलून का व्ययसाय प्रारंभ करेंगे निगमायुक्त ने कहा कि शासन द्वारा यह राषि रोजगार स्थापित करने के लिये दी जा रही है इसलिये सभी हितग्राही डिजीटल ट्रांजेक्शन के लिए अपनी अपनी यू.पी.आई.आई.डी.फोन-पे के काऊंटर पर जनरेट करवा ले ।
गजेंद्र ठाकुर✍️- 9302303212