पुलिस अधीक्षक ने किया खेल परिसर का निरीक्षण फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत पुश-अप प्रतियोगिता होगी आयोजित मल्टीपरपस स्पोर्ट्स हॉल का भी निर्माण भी प्रस्तावित
सागर–/पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह द्वारा सोमवार को खेल परिसर सागर का निरीक्षण किया गया जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक का किया स्वागत पुलिस अधीक्षक द्वारा खेल परिसर में वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण के बाद जिला खेल अधिकारी द्वारा खेल परिसर में चल रही खेल गतिविधियों की जानकारी से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुऐ खेल मैदानों का निरीक्षण कराया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही स्मार्ट सिटी सागर द्वारा खेल परिसर में 400मीटर एथलेटिक्स ट्रेक के साथ सिंथेटिक हॉकी टर्फ तैयार किया जावेगा, इसके साथ ही ओपन जिम तथा बास्केटबॉल एवं व्हालीबॉल खेल मैदान सिफटिंग का कार्य किया जावेगा।
खेल विभाग सागर द्वारा भी खेल परिसर में एक मल्टीपरपज़ हॉल का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। ताकि वर्षा ऋतु के समय कबड्डी, बास्केटबॉल, व्हालीबॉल आदि खेलों का प्रषिक्षण कार्य कराया जा सके।
खेल परिसर सागर के मेन्टेनेंस कार्य को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। खेल परिसर स्थित जिम प्रषिक्षण केन्द्र को देख कर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिम का इस प्रकार का मेन्टेनेंस अनुकरणीय है। उन्होंने इसके लिए जिम ट्रेनर नीलू पहलवान की प्रसंशा की तथा इसी प्रकार कार्य करते रहने के निर्देष दिए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सागर जिले में स्थापित 35 थाना क्षेत्रों में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत चिन-अप पुष-अप प्रतियोगिता का आयोजन शीघ्र ही कराए जाने हेतु निर्देषित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियो को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा। इस संबंध में निर्णय लिया गया कि जिला खेल अधिकारी द्वारा चिन-अप पुष-अप प्रतियोगिता संबंधी गाईड लाईन तैयार कर पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करेगे। गाईड लाईन के अनुमोदन उपरांत पुलिस अधीक्षक के माध्यम से थाना प्रभारियो को प्रतियोगिता कराने हेतु पृथक से निर्देष जारी किये जावेगे।
✍️गजेंद्र ठाकुर-9302303212