जोखिमों के बीच कंटेनमेंट क्षेत्र की गलियों से डोर-टू-डोर एकत्रित किया जा रहा कचरा
सागर(सिटी)–कंटेंनमेंट क्षेत्रों में आज गुरूवार को नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों की तंग गलियों से डोर-टू-डोर कचरा एकत्र किया जा रहा है। स्वच्छता कर्मियों द्वारा जहां कचरा गाड़ी नहीं पहुंच पा रही थी वहां कंटेनर लेकर प्रत्येक घर से कचरा एकत्रित किया। कचरा गाड़ियों द्वारा स्पीकर के माध्यम से कचरा एकत्रित करने के लिए प्रसारित किया गया। नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि क्षेत्र में कचरा कलेक्शन के पश्चात सैनिटाइजेशन कराया गया एवं दवा का छिड़काव किया गया जो प्रतिदिन जारी रहेगा।