अब मनरेगा के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को मिल रहा हैं रेलवे में इस तरह रोजगार- सागर

0
62

मनरेगा के तहत रेल्वे के कार्यों से प्रवासी श्रमिकों को
उपलब्ध कराया जा रहा है रोजगार
सागर(मप्र)–/अब मनरेगा के तहत रेल्वे के कार्यों से प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा हैं, उक्त कार्यों के लिये रेलवे और सागर जिला पंचायत द्वारा पटरियों के सुधार के साथ रेल्वे के अन्य कार्यों को कराया जा रहा है। जिससे प्रवासी श्रमिकों को सुगमता से रोजगार उपलब्ध हो रहा है। जिला पंचायत सीईओ डॉ. इच्छित गढपाले ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को रोजगार देने के लिए सागर जिले में निरंतर प्रभावी प्रयास किए जा रहे है, उन्होंने बताया कि’ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इन प्रयासों की सराहना की है श्री चौहान ने लोगों को मनरेगा स्कीम में अधिक से अधिक जॉब देने और समय पर भुगतान के लिए आगे भी इसी तरह काम करने के लिए कहा है।
सीईओ डॉ. इच्छित गढपाले ने बताया कि, रोजगार देने हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा प्रदेश भर में कार्य किए जा रहे हैं। डॉ. गढ़पाले ने रेल्वे के एओजीएम श्री सुमित कुमार एवं सीनियर इंजीनियर दीपक दुबे से अभिसरण कार्यों के संबंध में चर्चा कर रेलवे पटरियों और जनपद पंचायत बीना के अंडरब्रिज पर कार्य करने की बात की जिले की जनपद पंचायतो में सफाई, नाली निर्माण, समस्त अधिकारियों के साथ पटरियों का निर्माण सहित श्रमिकों द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से अन्य कार्य भी कराए गए। जनपद पंचायत बीना के श्रमिक राजा राम रेकवार एवं जनपद पंचायत खुरई के महेष कुषवाहा एवं रोहित कुषवाहा सहित अन्य श्रमिकों ने बताया कि मनरेगा के तहत कार्य करने से उन्हें आजीविका का साधन मिला और परिवार के भरण पोषण में भी कठिनाई नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here