होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

अब इस तरह होगा ड्राइविंग टेस्ट ऑटोमेटेड फिर मिलेगा लाइसेंस,रिकॉर्ड होगा सारा डाटा

अब इस तरह होगा ड्राइविंग टेस्ट ऑटोमेटेड फिर मिलेगा लाइसेंस,रिकॉर्ड होगा सारा डाटा सागर(मप्र)–/ अब ड्राइविंग में कुशल लोगों को ही ड्राइविंग ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

अब इस तरह होगा ड्राइविंग टेस्ट ऑटोमेटेड फिर मिलेगा लाइसेंस,रिकॉर्ड होगा सारा डाटा

सागर(मप्र)–/ अब ड्राइविंग में कुशल लोगों को ही ड्राइविंग लाइसेंस मिल पाएगा। जल्द ही मध्य
प्रदेश के सभी जिलों में नए ऑटमेटेड ड्राइविंग टेस्ट सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जिसके तहत ड्राइविंग लाइसेन्स हेतु टेस्ट आधुनिक एवं उन्नत तरीके से लिए जाएंगे।
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा प्रदान की जा रही नागरिक सेवाओं को और पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के नवागत परिवहन आयुक्त द्वारा लम्बे समय से लम्बित परियोजनाओं का सूक्ष्म विश्लेषण किया जा रहा है ।
इसी के तहत ऑटमेटेड ड्राइविंग टेस्ट सेंटर के विषय को परिवहन आयुक्त द्वारा प्राथमिकता पर लिया गया है इस संदर्भ 11 अगस्त 2020 को CIRT पुणे के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकारों
से बिडीओ कोनफारेंसिंग कर परियोजनाओं को गति प्रदान करने हेतु चर्चा कर शीघ्र R.F.P (रिक्वेस्ट फोर प्रपोजल)प्रस्तुत करने हेतु परिवहन आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया ।
ऑटमेटेड ड्राइविंग लाइसेन्स इशूइंग सेंटर के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेन्स टेस्ट की प्रक्रिया को और सुदृढ एवं पारदर्शी बनाया जाएगा।
साथ ही सड़क सुरक्षा (Road Safety) सुनिश्चित करने लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। वर्तमान में मध्य प्रदेश में केवल इंदौर जिले में ही ऑटमेटेड ड्राइविंग टेस्ट सेंटर कार्य कर
रहा है। शीघ्र ही भोपाल में भी इसी प्रकार के सेंटर का शुभारंभ नए RTO परिसर में होने वाला है।
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अंतर्गत यह परियोजना को “PPP” मॉडल पर क्रियान्वित किया जाएगा | Detailed Project Report (DPR) सेंट्रल इन्स्टिटूट फोर रोड ट्रांसपोर्ट (CIRT] पुणे द्वारा
तैयार की जा रही है, जिस हेतु विभाग द्वारा पहले ही ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक सम्बंधित प्रत्येक जिले के GPS coordinates साझा किए जा चुके हैं।
ऑटमेटेड ड्राइविंग टेस्ट सेंटर के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु यह है :
• बाइझोमेट्रिक पहचान स्थापित होने पर ही व्यक्ति ड्राइविंग टेस्ट दे सकता है।
• बिना मानव हस्तक्षेप के ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा ।
• सेन्सर आधारित CCTV कैमरा एवं सॉफ्टवेर के जरिए पूरे ड्राइविंग टेस्ट की रिकॉर्डिंग
और मॉनिटरिंग हो सकेगी।
• अलग अलग बिंदुओ पर चालक के कौशल को अंकित किया जाएगा एवं उचित मापदंड
हासिल करने पर ही ड्राइविंग टेस्ट में पास माना जाएगा।
ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपॉटमेंट ऑनलाइन ही प्राप्त किया जाएगा एवं ऐप्लिकेशन
status की जानकारी ऑनलाइन कभी भी प्राप्त की जा सकती है।
• नागरिकों की सुविधा में यह एक बड़ी क्रांतिकारी पहल होगी।
• साथ ही नागरिक इस पूरी प्रक्रिया का फ़ीडबैक ऑनलाइन ही प्रदान कर सकता है।
ऑटमेटेड ड्राइविंग टेस्ट सेंटर के साथ ही ऑटमेटेड फ़िटनेस सेंटर से जुड़े पहलुओं पर भी इस विडीओ कोनफरेंसिंग में चर्चा की गयी एवं आने वाले दिनों में इस विषय पर CIRT द्वारा विस्तृत कार्य योजना दी जाएंगी।

RNVLive