दोस्त ही निकले कातिल/आरटीओ कार्यालय के पास मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश पर से उठा पर्दा

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9i5Z-b-iJAI[/embedyt]
आरटीओ कार्यालय के पास मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश पर से उठा पर्दा
सागर(सिटी)–मामला थाना सिविल लाईन अन्तर्ग दिनांक 01.08.2020 का जब पुलिस को सूचना लगी कि आरटीओ कार्यालय सागर के पास एक अज्ञात व्यक्ति (पुरूष) की लाश पड़ी हैं मौके पर पहुच पुलिस ने (सिविल लाईन)मर्ग क 15/20 धारा 174 जा.फौ. का दर्ज कर जांच में ले लिया था मामले की गंभीरता को देखते हुये सभी वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले को गंभीरता से लेते हुये नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया पूजा शर्मा एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन जे.पी.ठाकुर को आवश्यक निर्देश दिये गये। जो जांच दौरान अज्ञात व्यक्ति की विक्षिप्त अवस्था में मिली अज्ञात लाश की तस्वीर वाट्सअप के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल कर उक्त अज्ञात लाश की शिनाख्त नंदकिशोर उर्फ टंउआ पिता भगवानदास अहिरवार उम्र 30 साल निवासी खुशीपुरा तुलसीनगर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर के रूप में शिनाख्त हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक का पी.एम.कराया जाकर मृतक की लाश परिवारजनों को सौंपी गई मृतक की सॉर्ट पी.एम.रिपोर्ट एवं क्योरी रिपोर्ट पर डॉक्टर द्वारा मृतक को पेट एवं सिर तथा सीना में आई चोटों से मृत्यु होना लेख किया गया जिस पर प्रथम दृष्टया अप. धारा 302,201 ताहि. का पाये जाने से थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 161/20 धारा 302,201 ताहि.का पंजीबद्ध कर पुलिस विवेचना मके लिए गया जाँच में पुलिस को मृतक के मोबाईल की कॉल डिटेल की सीडीआर प्राप्त कर आखरी दिनांक को देखने वाले लोगों से पूछताछ की गई जिसमें खुलासा हुआ कि मृतक नंदकिशोर दिनांक 29.07.2020 को दो दोस्तों के साथ घर पर शराब पीकर खाना खाकर मोटर साईकिल प्लेटिना से घूमने गया था। दोस्तों से पूछताछ की गई गोविंद यादव पथरिया जाट एवं जित्तु उर्फ जितेन्द्र अहिरवार निवासी गुरुगोविंद सिंह वार्ड को पुलिस ने थाना लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर इनके द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुये बताया गया कि शराब पीने एवं खाना खाने के बाद यह तीनों घूमने गये थे जो पथरिया जाट घाटी आरटीओ कार्यालय की ढलान पर जित्तू व गोविंद द्वारा टंउआ उर्फ नंदकिशोर की पत्नि के संबंध में अश्लील बातें करने पर से झगड़ा हो गया था। जिस पर गोविंद यादव और जित्तु अहिरवार ने मिलकर नंदकिशोर उर्फ टंउआ की छुरा और तलवार से मारपीट कर एवं सिर पर पत्थर पटकर हत्या कर दी थी एवं लाश को ले जाकर झाड़ियों में छिपा दिया एवं यह दोनों साथ में मोटर साईकिल कमांक MP-15-MY-6220 से बरमान चले गये थे। उक्त घटना में हथियार आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
अंधे कत्ल के खुलासे में पुलिस टीम-निरीक्षक जे.पी.ठाकुर, उनि.कमल किशोर गौर्य सउनि बृजलाल पटेल आर.739 ब्रजेश शर्मा,आर.अमित पटेल 1373 आर.986 शरद एवं आर.1657 नौबत सिंह एवं आर.176 तूफान सिंह तथा सायवर सेल से आर.398 सौरभ पुलिस कंट्रोल रूम से उनि आर.के.एस.चौहान एवं आरक्षक चालक 1664 विकास मिश्रा की विशेष भूमिका रही।।

ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क- mail – info@khabarkaasar.com

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top