रोजनामचा-मास्क सोशल डिस्टेंस अपराध से जुड़ी खबरें-एक नज़र में

0
103

जिले में हुई पुलिस द्वारा कार्यवाहियां

1- सागर पुलिस द्वारा बिना मास्क लगाये 821 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमे कुल 79700रू जुर्माना लगाया गया एवं सोषल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन करने पर 225 लोगो पर कार्यवाही कर 22020 रू जुर्माना किया गया।

2- थाना मकरोनिया पुलिस द्वारा पुरानी मकरोनिया से अजय पिता जमुना अहिरवार अन्य 8 को अवैध रूप से जुआ खेलते गिरप्तार किया जिनसे कुल ₹5390 नगद ताष पत्ते जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया।

3- थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कांजी मुहाल से अवैध रूप से 1 बटनदार चाकू लिये सुनील पिता कैलाष कोरी नि0 कबीर वार्ड को गिरप्तार किया जिस पर 25.1 बी आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया।

अपराध संबंधी
1- थाना बंडा के ग्राम खटौरा नि0 श्रीमति सीमा पत्नी उद्धेत राठौर 28 साल नि0 खटौरा कला की करंट लगने से मृत्यु हुई है जिस पर मर्ग कायम किया गया।
2- थाना शाहगढ पुलिस ने तिगौडा बाजार मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर बाजार मे बैठे गौरीशंकर पटेल अन्य 8 नि0 तिगौडा पर धारा 188.269.270 ताहि के तहत प्रकरण कायम कर कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here