सानोधा थाना के ग्यारह पुलिस कर्मी की डाली गैरहाजरी कुछ के हुए आज तबादले
सागर/पससोरिया – सानौधा पुलिस थाने में बीती रात रहली एसडीओपी अनुराग पाण्डे ने थाने का निरीक्षण किया जहाँ थाने में ग्यारह पुलिस कर्मी अनुपस्थित मिले जिनकी गैरहाजरी डाली गई।वही पुलिस कर्मी आज अपनी वापसी कराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सागर के चक्कर लगाते दिखे। वही इसमें से कई पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी कर के अपने निवास मकरोनिया,बहेरिया,सागर गये थे।सूत्रो की माने तो थाना सानौधा में पुलिस कर्मियो को रहने के लिये क्वाटर नही बने है।वही थाना सानौधा में अक्सर जहरीले जीव जतुंओ का डेरा बना रहता है।वही टीआई के निवास में दो काले नागो का डेरा रहता है।थाना सानौधा बेवस नदी किनारे बना है।और यही पर एक प्राचीन शिव जी का मदिंर भी है। यह थाना कई बार प्रयास करने के बाद भी कोई भी अधिकारी हटा नही पाया है।और फिर प्रशासन ने हार मान कर पुराने क्वाटर तोड़ कर नये थाने का निर्माण कराया जो कि निर्माणाधीन है और कार्य जारी है। वही ख़बर हैं कि पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा रविवार की शाम को सानौधा के अनुउस्थित नौ पुलिस कर्मियों के ट्रॉसपर कर दिये।जिसमें एएसआई बी पी अहिरवार को सुरखी,दयाशकंर श्रीवास्तव प्रधान आरक्षक को रक्षित केन्द्र,डेलन सिंह को चौकी बरोदिया थाना मालथौन,रामबाबू तिवारी को रक्षित केन्द्र,आरक्षक अखिलेश साहू को थाना राहतगढ़,रमेश सेन थाना राहतगढ़,लीलाधर को थाना खुरई शहर,अजय रजक को थाना खुरई ग्रामीण,देवेन्द्र अहिरवार को थाना मोतीनगर किये गये।
ख़ास ख़बरें
- 14 / 08 : रंजिश में तलवार-खपचा से हमला, एक की मौत , पुलिस ने सभी 6 आरोपी दबोचे
- 13 / 08 : मंत्री राजपूत ने अपने निज निवास मातेश्वरी पर फहराया तिरंगा
- 13 / 08 : मनी सिंग गुरोंन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए महासंघ प्रदेश मंत्री
- 13 / 08 : खरपतवारनाशी दवाओं से फसल में हुए नुकसान पर एफआईआर दर्ज की गई
- 13 / 08 : सागर में 3 साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते ने किया हमला
9 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी से अनुपस्थिति पर एसपी की सख्त कार्यवाही
KhabarKaAsar.com
Some Other News