विषेष ई-लोक अदालत 30 जुलाई को
सागर 28 जुलाई 2020/ म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देषानुसार तथा जिला न्यायाधीष एवं अध्यक्ष श्री के.पी. सिंह के कुषल मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषन में 30 जुलाई 2020 को जिला न्यायालय, सागर सहित समस्त तहसील न्यायालयों में ऑनलाईन विषेष ई-लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती विधि सक्सेना द्वारा बताया कि उक्त ऑनलाईन विषेष ई-लोक अदालत हेतु विभिन्न न्यायालयों/मोटर दुर्घटना दावा अधिकरणों में लंबित राजीनामा योग्य मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों का आपसी समझौते से निराकरण किया जायेगा। मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के निराकरण हेतु जिला न्यायालय सागर एवं समस्त तहसील सिविल न्यायालयों में कुल 10 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
अतः आमजनता, पक्षकारगण को सूचित किया जाता है कि यदि वे सागर जिले के अंतर्गत विभिन्न न्यायालयों/मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में लंबित अपने मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों, विवादों का आपसी सहमति से विषेष ई-लोक अदालत में निराकरण कराना चाहते है तो वे संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तहसील विधिक सेवा समिति से सम्पर्क कर, अपना मामला 30 जुलाई को आयोजित होने वाली विषेष ई-लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। उपरोक्त विषेष ई-लोक अदालत में आयोजित करने में कोविड-19 से बचाव संबंधी सभी शासकीय/वरिष्ठ न्यायालयों के दिषा-निर्देषों का पालन किया जायेगा तथा समस्त कार्यवाही ऑनलाईन की जायेगी