मानव तस्करी अपराध के विरूद्ध दक्षता संवर्धन हेतु आनलाईन प्रशिक्षण
सागर। पुलिस प्रशिक्षण शाला (पी.टी.एस.) सागर मे पदस्थ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी अभिषेक बुंदेला द्वारा बताया गया कि पुलिस प्रशिक्षण शाला (पी.टी.एस.) सागर में दिनांक 30.07.2020 व 31.07.2020 को ’’मानव दुव्र्यापार (मानव तस्करी) को नवीनतम चुनौतियां’’ विषय पर आॅनलाईन बैबीनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मध्यप्रदेश के सभी जिलों से प्रा0 आरक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर तक के अधिकारी सम्मिलित होगे, वर्तमान समय मे मानव तस्करी समाज में एक गंभीर समस्या के रूप में सामनें आई है कई स्थानों पर इस अपराध का कारण सामाजिक है तो कहीं इस अपराध का कारण गरीबी और अषिक्षा है, पी.टी.एस. सागर में होने वाले इस बैबीनार में राष्ट्रीय स्तर के व्याख्याताओं द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा। इस बैबीनार का उद्वेष्य मानव तस्करी के अपराध के विरूद्ध समाज मे जागरूकता फैलाना तथा इन अपराधों की विवेचना में पुलिस अधिकारियों में दक्षता संवर्धन करना है जिससे अपराधियों को विवेचना की किसी भी कमी का लाभ न हो सके।
इस बैबीनार का संचालन श्री राजीव मिश्रा (पुलिस अधीक्षक पी.टी.एस. सागर) के निर्देषन मे संपन्न होना है तथा कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र मार्टिन (उप पुलिस अधीक्षक), श्री अभिषेक बुंदेला (र्कोस डायरेक्टर), श्री अफरोज खान (निरीक्षक), श्री अमित गौतम (उप निरीक्षक), श्री दिनेष साहू (उप निरीक्षक), श्रीमती द्रोपदी साहू (सहा. उप निरीक्षक) द्वारा किया जायेगा।