अब बाजार में ही पता लगाएं सामान असली हैं या नही सरकार ने लांच किया BIS CARE एप

केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने यह एप लांच करते हुए कहा कि सरकार ने उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाएं हैं और उपभोक्ताओं को इनका इस्तेमाल कर अपने अधिकारों का उपयोग करना चाहिए
एप पर शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे
एप की एक और विशेषता ये है कि अगर आपको सामान नक़ली दिखता है तो तुरन्त उसी वक़्त इस एप से अपनी शिकायत भी दर्ज़ करा सकेंगे. मोबाइल एप को किसी भी एंड्रायड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. एप फ़िलहाल हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
कैसे काम करता हैं एप
आप मार्केट से अगर ऐसा सामान लाने गए जिस पर आईएसआई या हॉलमार्क का निशान लगा हो तो आप ये तत्काल जान पाएंगे कि वो सामान असली या नकली भारतीय मानक ब्यूरो BIS ने यह पता लगाने के लिए एक मोबाइल एप लॉन्च कर दिया हैं इस एप को BIS CARE नाम दिया गया हैं
ये एप ग्राहकों को असली और नकली सामान में तुरंत अंतर बताने में मदद करेगा उदाहरण के लिए अगर आप बाज़ार से एक LED बल्ब या कोई अन्य सामान ख़रीदने जाएं तो उस पर आईएसआई का निशान लगा रहता है अगर आपको आशंका होती है कि बल्ब उस ब्रांड का नहीं लग रहा, जिसका नाम उसपर लिखा है तो आप इस BIS CARE नाम के एप पर आईएसआई निशान का नम्बर लिख कर ब्रांड और उस कम्पनी की पूरी जानकारी एप पर देख सकते हैं,,नम्बर लिखते ही मालिक समेत उस ब्रांड और कम्पनी की पूरी जानकारी आपके मोबाइल एप पर सामने आ जाएगी.
मोबाइल एप बताएगा सोना असली है या नकली
इसी एप से सोने की शुद्धता भी परखी जा सकेगी सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग को अनिवार्य बनाने का निर्णय हो चुका है जो 1 जनवरी से लागू हो जाएगा सोने के हॉलमार्किंग के नम्बर को भी इसी मोबाइल एप पर डालकर ये देखा जा सकेगा कि सोना असली या नकली
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top