मृतक आदिवासी किसान के परिजनों की मदद और दोषीयों पर कड़ी कार्यवाही को लेकर कांग्रेसजनों ने सौपा ज्ञापन

मृतक आदिवासी किसान के परिजनों की मदद और दोषी को सजा को लेकर कांग्रेसजनों ने सौपा ज्ञापन

सागर(मप्र)–/ग्राम दुधौनीया निवासी आदिवासी समाज के किसान मनीराम आदिवासी के टेक्टर को उसके परिजनों ने बताया कि ढाना क्षेत्र रेंज अधिकारी ने रिश्वत की लालच में करीब 1 माह पूर्व जप्त कर लिया था तथा जिसको छोड़ने की एवज में किसान से 1 लाख की रिश्वत की मांग की ने मनीराम 30हजार रुपये देने की पेशकश की पर रेंज अधिकारी 1लाख से कम लेने तैयार नही था उक्त किसान ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी मदद की गुहार की परंतु उसकी कही से कोई सुनवाई नही हुई तथा उसके परिवार के भरण पोषण का साधन रिश्वत की पूर्ति न करने से टेक्टर राजसात के खतरे और परिवार जनों के भूखों मरने की आशंका के चलते उसे काफी सदमा बैठ गया और उसे के चलते उसकी मौत हो गई ।
रविवार में कम्पलीट लॉक डाउन के कारण सोमवार को कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र चौबे व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में तथा वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व न पा अध्यक्ष पं. सुशील हजारी मुख्यातिथ्य में महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम रहली एस डी एम जितेन्द्र पटेल को सौपा।
ज्ञापन सौपने के पूर्व डॉ चौबे ने वाचन किया गया।
सेवादल व ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा जमकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई ।
ज्ञापन में मृतक किसान के परिजनों को तत्काल 10लाख रुपया मुआवजा राशि दिए जाने बिना शर्त जप्त किया टेक्टर लौटेंने तथा मृतक के परिजन में से एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी में लिए जाने साथ ही दोषी रेंज आफिसर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर दण्डित किये जाने की मांग की गई।
ज्ञापन सौपने वालो में वरिष्ठ कांग्रेसी अनूप ददरया,मनोरथ गर्ग,भगवानदास पटेल,हरदयाल कुर्मी, रामअवतार दुबे,बी डी पटेल,प्रेमी शिल्पी,जिला कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष द्वय उमेश तिवारी, प्रमोद नायक,सेवादल नगराध्यक्ष दीपक सिह ठाकुर,जिला ध्वजवाहक जुगल कुर्मी ,रहली मण्डलम अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुशवाहा सेवादल जिला महासचिव विजय पटेरिया सहित कई कांग्रेसीजन उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत मे सभी कांग्रेसीजनों का जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल प्रमोद नायक ने आभार प्रकट किया।

गजेंद्र ठाकुर ✍️-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top