सागर संसदीय क्षेत्र के विकास पर हुई चर्चा,,सांसद पहुचे मुख्यमंत्री के पास
सागर/ दिनांक 16.07. 2020 (विदिशा जिले के समस्त प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर रखी अपनी बात)
सागर सांसद राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में सागर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विदिशा जिले की विधानसभाओं में सर्वांगीण विकास की मांग को लेकर विदिशा जिले के समस्त प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में सागर सांसद राजबहादुर सिंह, सांसद विदिशा श्री रमाकांत भार्गव, विधायक शमशाबाद श्रीमती राजश्री, विधायक कुरवाई श्री हरि सिंह सप्रे, विधायक गंजबासौदा श्रीमती लीना जैन, जिला अध्यक्ष भाजपा विदिशा डॉक्टर राकेश सिंह जादौन, पूर्व विधायक श्री रूद्र प्रताप सिंह एवं लक्ष्मण सिंह ने भेंट की. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिनिधि मंडल के द्वारा सुझाए गए विकास कार्यों को गंभीरता से सुनकर यथाशीघ्र निराकरण एवं राशि स्वीकृत कराए जाने हेतु आश्वस्त किया ।
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 14.07.2020 को ही सांसद राजबहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी भेंट कर क्षेत्र के विकास की बात रखी थी । आज वह पुनः संसदीय क्षेत्र के विदिशा जिले के समस्त प्रतिनिधि मंडल सांसद एवं विधायकों के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से मिले ।
क्षेत्र के समस्त नागरिकों ने सागर सांसद राजबहादुर सिंह की संसदीय क्षेत्र में विकास की पहल का स्वागत कर विदिशा सांसद, विधायक शमशाबाद, कुरवाई, सिरोंज एवं गंजबासौदा का आभार मानकर प्रसन्नता व्यक्त की ।