नामांतरण एवं बटवारा के प्रकरणों का अभियान चलाकर निराकरण करें – कलेक्टर
सागर(मप्र)–/नामांतरण, बटवारा एवं खसरा खतौनी, के प्रकरणों का अभियान चलाकर निराकरण करें। ग्रामीण क्षेत्रों में तहसीलदार एव नायब तहसीलदार द्वारा राजस्व विभाग द्वारा शिविर लगाकर नामांतरण, बटवारा एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाए। एसडीएम भी इन शिविरों में पहुंचेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि प्रकरणों का निराकरण हो। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने समस्त एसडीएम की बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन सहित जिले के समस्त एसडीएम मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने अनुविभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देशित किया कि खसरा खतौनी, नामांतरण एवं बटवारा के प्रकरणों का अभियान चलाकर निराकरण करें। उन्होंने निर्देष दिए कि अविवादित बटवारे, नामांतरण, फौती के प्रकरणों के आवेदन ग्राम पंचायत स्तर पर लेकर निराकृत करें और पोर्टल पर अद्यतन करें। उन्होंने विवादित नामांतरण बटवारे के प्रकरणों की सुनवाई शीघ्रता से कर निराकृत करें। उन्होंने निर्देष दिए कि किसी भी अनुविभाग में उक्त प्रकार के लंबित प्रकरण नहीं रहना चाहिए लंबित रहने की स्थिति में कार्यवाही सुनिष्चित की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में होने वाले किसी भी कार्यक्रम लोकार्पण भूमिपूजन में समस्त जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जावे एवं इसमें सांसद, विधायक, महापौर, अध्यक्ष एवं सरपंच को आमंत्रित कर उनके नाम आमंत्रण पत्र में अंकित कराया जाना सुनिश्चित करें।
ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क-9302303212