युवा कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन,भीख माँगकर मूल्य वृद्धि वापिस लेने की उठाई माँग।
सागर / केंद्र की मोदी सरकार में पेट्रोल, डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ सागर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान युवा काँग्रेसियों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। सागर जिला मुख्यालय पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने संजय मोंटी यादव,अशरफ खान के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने स्थानीय कबुलापुल शनिदेव मन्दिर के समीप एकत्रित होकर राहगीरों,आमजनों आदि से भीख माँग कर पेट्रोल और डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ हाथों में तख्तियां और तिरंगें झण्डे लेकर डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि तत्काल वापस लेने की पुरजोर माँग की।भारतीय युवा कांग्रेस के आव्हान पर किए गए विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र चौबे, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव भूपेंद्र सिंह मुहासा, प्रदेश सचिव राजू राठौर, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,म.प्र.युवा कांग्रेस के प्रवक्ता / महासचिव आशीष चौबे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी, चेतन्य पांडेय, अबरार सौदागर,राहुल चौबे, सुरेन्द्र करोसिया, संदीप चौधरी,राहुल जैन, अनिरुद्ध गौर आदि ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल के बड़े हुए दाम वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन में मुख्य रूप से रवि उमाहिया,अमन यादव,वीरेंद्र चौधरी, अभिनव चौहान,संजय रोहिदास,सन्ना भाईजान, वीरेन्द्र महावते, राजेश श्रीवास,मनोज सोनवार,रोहित वर्मा, धीरज खरे, शुभम दुबे, अभिजीत विल्थरिया, अजीत सिंह, निर्वाण सिंह ठाकुर, सोहेब कुरैशी, सुयश पाण्डेय,आकाश सराफ, समीर मकरानी,गोविन्द मिश्रा,रितेश रोहित,नरेश सनकत, निशांत आठ्या, अनुज सेन सत्यम चतुर्वेदी, शुभम सेन, अंकित नहारिया, राहुल सेन, अमित शुक्ला, आदर्श यादव, ईशु बोहत,राजा खटीक सतीश सेन सहित बड़ी संख्या में युवा काँग्रेसजन मौजूद थे।
ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क-9302303212