केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 01 ने सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12 वी के घोषित नतीजों में रचा नया कीर्तिमान
सागर(मप्र)–/केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 01 ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 वी के घोषित हुए नतीजों में 100 % परीक्षा परिणाम प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया इस वर्ष कुल 129 छात्रों -छात्राओं ने मार्च में आयोजित सीबीएसई की कक्षा 12 वी की परीक्षा में भाग लिया । सभी 129 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए 21 विद्यार्थियों ने 90 % से अधिक अंक अर्जित किये वहीं 74 विद्यार्थियों ने 74% से अधिक अंक हासिल किये विज्ञान संकाय के मास्टर अंकित कुमार यादव ने 96 % अंक प्राप्त करते हुए , विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया | इसी संकाय के आश्विन कुमार सिंह ने 95% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया | आदित्य सिंह गौर ने 94 % अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया | वाणिज्य संकाय में सुयश जैन ने 92 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया वहीं मानविकी संकाय की यश्विनी मेहरा 91 % अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पर रही अंकित यादव ने रसायन शास्त्र में 100 में से 99 अंक हासिल किये तथा आशुतोष सोनी ने
गणित में 100 में से 99 अंक हासिल किये । विद्यालय के प्राचार्य अजीत सिंह ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को शानदार सफलता के लिए बधाई दी एवं उज्जवल
भविष्य की कमान की।
ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क -9302303212