जले कपड़ो से पहुची पुलिस हत्यारों तक,,सुलझी इस तरह अंधे कत्ल की गुत्थी
सागर देवर–/मामला दिनांक 07.07.2020 का जब दोपहर लगभग 02.45 बजे नरसिहपुर तरफ से सागर जाने वाले रोड नेशनल हाइवे 26 फोरलेन आई.टी.आई के पास रोड के किनारे नीचे झाडियों में लगभग 25-30 वर्ष के एक अज्ञात पुरूष की नग्न लाश मिली थी, जिसके सिर एवं चेहरे को पत्थर से कुचल कर चेहरा बिगाड दिया गया था। इस सूचना पर थाना देवरी में मर्ग के. 27/20 धारा 174 कर पंचनामा कार्यवाही के उपरात शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था।
मृतक अज्ञात होने से एवं नग्नावस्था में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इस घटना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये कन्ट्रोलरूम के माध्यम से जिले के समस्त थानो एवं सरहदी जिला नरसिहपुर को जानकारी प्रेषित की गई एवं स्थानीय पत्रकारों, सोशल मीडियों व्हाटसअप ग्रुप पर अज्ञात युवक की फोटो सहित जानकारी पतासाजी हेतु प्रेषित की गई थी। दिनांक 08.07.2020 को अज्ञात युवक की शिनाख्त राजेश उर्फ बड्डे पिता रामप्रसाद रैकवार निवासी झुनकूवार्ड देवरी के रूप में उसके परिजनों द्वारा की गई। मृतक राजेश उर्फ बड्डे रैकवार को सिर पर आई चोटो के कारण मृत्यु होना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवरी में अप. के 288/20 धारा 302,201 भादवि पंजीवद्ध हुआ था। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना विक्रम सिंह एवं एसडीओपी देवरी अजीत पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी. ठाकुर के नेतृत्व में विशेष दल गठित कर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने का दायित्व सौपा गया। मृतक राजेश उर्फ बड़े रैकवार के जीवन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर विदित हुआ उसे दोपहर बाद तहसीली के पास शराब पीकर घूमते हुये देखा गया था। पुलिस द्वारा उसकी जीवन शैली ज्ञात करते हुये इस संबंध में पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक शाम करीव 05-05:30 बजे देशी शराब दुकान पर क्षेत्र के कुख्यात निगरानी बदमाश प्रदीप तिवारी उर्फ चक्कू उसके भाई दीपक तिवारी के साथ
शराब पीते देखा गया था। जिनकी तलाश करने पर वे घर पर नही मिले, किन्तु उनके घर के पीछे कपड़ों के जलाये जाने के अवशेष मिलने पर इनकी आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुये पुलिस का संदेह इन पर गहरा गया। इसी कम में लगातार पतासाजी करने पर प्रदीप उर्फ चक्कू तिवारी, दीपक तिवारी शाम करीव 05:30 बजे देशी शराब दुकान पर मृतक राजेश उर्फ बडे रैकवार के साथ शराब पीते देखे जाना ज्ञात होने पर लगातार इनके मूवमेन्ट की जानकारी लेने पर इन लोगो का मृतक को लेकर चीमाढाना ढावे पर जाना वहाँ झगडा होना उसके बाद मृतक को साथ में लेकर रात करीब 08-08:30 बजे रजौला तिगड्डा स्थित ढावे पर आना, रोड के किनारे शराब पीना और मृतक को अपनी मोटर साईकिल पर बैठालकर आई.टी.आई तरफ जाना ज्ञात होने पर चक्कू उर्फ प्रदीप तिवारी, दीपक तिवारी को तलाश कर उनसे सघन
पूछताछ करने पर शराब के नशे में इनकी बहिन को लेकर कतिपय बात होने से क्षुब्ध होकर दोनो (प्रदीप उर्फ चक्कू
तिवारी एवं दीपक तिवारी) ने मृतक राजेश उर्फ बडे रैकवार को पत्थरों से सिर कुचलकर, चाकू मारकर हत्या करना कबूल किया है। इन्होने मृतक की पहचान छिपाने के लिये उसके कपड़े उतार लिये थे, जो मृतक के कपडे एवं स्वंय के कपडे घर के पीछे ले जाकर रात में ही जला दिये थे, जो जप्त कर लिये गये है तथा मारपीट में उपयोग पत्थर, चाकू मोटर साईकिल इत्यादि भी जप्त कर लिये गये है। स्मरणीय है, कि उक्त दोनो सगे भाई होकर आपराधिक प्रवृत्ति के है, प्रदीप उर्फ चक्कू तिवारी के विरूद्ध पूर्व से ही 12 आपराधिक प्रकरण पंजीवद्ध है एवं ये थाने का सकिय निगरानी बदमाश भी है। पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा इस अधे कत्ल को 04 दिन की अल्पावधि में सुलझाने के लिये पुलिस टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस टीम थाना प्रभारी देवरी निरीक्षक जे.पी. ठाकुर, थाना प्रभारी महाराजपुर उनि. चंद्रजीत यादव, उनि. धनेन्द्र यादव, परि. उनि. संजय बामनिया, आरक्षक प्रेमजीत सिंह, राकेन्द्र, राजीव, नरसिंह, रूपेश, प्रमोद, अरविन्द्र, सरजीत, बीरेन्द्र थाना देवरी इत्यादि द्वारा इस अंधे कत्ल को सुलझाने में सक्रिय भूमिका निभाई है।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : सागर में कैंसर अस्पताल एवं विधि संकाय होगा शुरु, केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 23 / 12 : जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन को विधानसभा अध्यक्ष ने संबोधित किया
- 23 / 12 : सागर में कांग्रेसियों ने सीएम से मिलने का समय मांगा था, कार्यलय बना छावनी
- 23 / 12 : मुख्यमंत्री ने किया लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास का लोकार्पण, यह नेता रहे शामिल
- 23 / 12 : भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापे में 150 से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा, सागर में कब !
जले कपड़ो से पहुची पुलिस हत्यारों तक,,सुलझी इस तरह अंधे कत्ल की गुत्थी
KhabarKaAsar.com
Some Other News