जुए के अड्डे पर छापा मारकर 5 लोगो को गिरफ्तार कर उनसे 19 हजार 670 रुपये तथा तास के 52 पत्ते बरामद सागर–/शहर के उपनगर मकरोनिया में मकरोनिया थाना अंतर्गत रहवासी कॉलोनी दीनदयाल नगर में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने 5 लोगो को गिरफ्तार कर उनसे 19 हजार 670 रुपये तथा तास पत्ते बरामद किये गौरतलब हो कि मकरोनिया पुलिस ने यह कार्यवाही मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की है —
इस कार्यवाही में पुलिस टीम में
मकरोनिया थाना प्रभारी उपमा सिंह ए एस आई रामदीन उपाध्याय आरक्षक सुशील चौहान लव कुश फैजान खान निकुश कनौजिया शामिल थे जिन्होंने आरोपी जितेंद्र पटेल , मुकेश पटेल , प्रशांत पटेल निवासी गंभीरिया नितेश पटेल शीतल पटेल दोनों निवासी कछियाना सदर आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस सभी मुल्जिमो को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : सागर में कैंसर अस्पताल एवं विधि संकाय होगा शुरु, केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 23 / 12 : जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन को विधानसभा अध्यक्ष ने संबोधित किया
- 23 / 12 : सागर में कांग्रेसियों ने सीएम से मिलने का समय मांगा था, कार्यलय बना छावनी
- 23 / 12 : मुख्यमंत्री ने किया लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास का लोकार्पण, यह नेता रहे शामिल
- 23 / 12 : भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापे में 150 से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा, सागर में कब !
जुआ फड़ पर पुलिस की दविश 5 जुआड़ी धरे गए ₹19 हजार बरामद
KhabarKaAsar.com
Some Other News