डकैती का सनसनीखेज खुलासा ये 7 आरोपी हुए गिरफ्तार लूटी गई बंदूक सहित लूट का अन्य सामना बरामद-सागर

डकैती का सनसनीखेज खुलासा 7 आरोपी गिरफ्तार लूटी गई बंदूक सहित कारतूस, वायरलेस सेट भी जप्त
सागर/रहली–वारदात दिनांक 30.06.2020 की रात की जब एक औमनी कार में सवार 7,8 डकैतों ने थाना रहली क्षेत्र के तारादेही के घने जंगल में स्थित वन चौकी आखीखेडा में हमला कर दिया और चौकी घेरकर 4-5 राउड फायर कर दरवाजे और दिवार को तोड़कर पथराव किया जिस कारण वन विभाग चौकी में फारेस्ट गार्ड राजेश साहू और फारेस्ट ठाकुर व चौकीदार भाग गये अज्ञात बदमाश द्वारा सोलर लाईट फोड़ दी गयी तथा चौकी में घुसकर पंप एक्शन गन की डकैती डाली गई साथ ही डकैत वन विभाग का वायलेस सेट ले गये उक्त सनसनीखेज घटना की जानकारी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांधी (भा.पु.से.) को दी गयी जिन्होंने अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिह परिहार, एस.डी.ओ.पी. रहली अनुराग पांडेय के निर्देशन मे थाना प्रभारी रहली उपनिरी. मानस द्धिवेदी के नेतृत्व मे टीम गठित की गई, साथ ही उप पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन के द्वारा अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी पर ₹15,000 ईनाम की घोषणा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन टीमें बनाकर मामलें पर लगाई गई सभी थानो में वाहन चेकिग रात्रि में कराई गई एवं दौरान दिवेचना के संदेही की जानकारी सायबर सेल से प्राप्त होने पर पतासाजी की गंई जिसमें ज्ञात हुआ कि वटलर उर्फ रत्नेश द्वारा अपने साथियों के साथ डकैती डाली गई इधर उक्त घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया पुलिस ने भी कमर कस ली थी गठित पुलिस टीम ने सायबर की मदद से बटलर उर्फ रत्नेश को पकडकर पूछताछ की गई जिससे उसके साथियों की जानकारी ली गयी घटना में लूटी बदूक व वायलेस सेट बरामद हुआ और बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
आरोपी
(01) रत्नेश पिता कमल यादव 22 साल निवासी बिजौरी थाना दमोह देहात जिला दमोह मप्र. के द्वारा अपने साथी
(02) बलराम पिता गनेश आदिवासी उम्र 24 साल निवासी भूरी थाना दमोह देहात जिला दमोह म.प्र.
(03) हल्लन उर्फ राकेश पिता भगवत मुडा 26 साल निवारी ग्राम बिजौरी थाना दमोह देहात जिला दमोह
(04) पप्पू उर्फ गजराज पिता मैयाराम आदिवासी 22 साल निवासी अथाई थाना दमोह देाहात जिला दमोह
(05) शंकर उर्फ हरि शंकर पिता उमा यादव 20 साल निवासी आम चौपरा थाना दमोह देहात जिला दमोह
(06) विशाल उर्फ बाबा पिता हरीशचंद्र ठाकुर निवासी बैत्ताली नंगर थाना देहात जिला दमोह
(07) तुलसीराम पिता हरिराम गौड उम्र 46 साल निवासी ऑखीखेडा थाना रहली जिला सागर
के साथ मिलकर वन परिक्षेत्र ऑखीखेडा मे ओमनी गाडी से साथियो के साथ जाकर घटना घटित करना स्वीकार किया एवं
वारदात
(01) ओमनी कार कमांक एमपी 20 टी 7417
(02) शासकीस बंदूक पंप एक्शन गन एवं
(03) कारतूस,
(04) नगदी 3000 रूपये,
(05) एक वायरलेस सेट
इस “डकैती कांड” को थाना रहली पुलिस टीम के द्वारा खुलासा करने में थाना प्रभारी उपनिरी० मानस द्धिवेदी के नेतृत्व मे उपन्िरी० जितेन्द्र सोनी चौकी प्रभारी बलेह, प्रआर0 1312 संजय: मिश्रा. आर० 767 अमित उपाध्याय, आर० 612 राकेश. आर0 1840 सुधर्म, आर0 971 कृष्णकुमार, आर० 871 सुभाष पटैरिया, आर० 430 चतुर्भुज कुमा, आर0चालक 1682-सुनील दुबे एवं आर० 464 अमर तिवारी. आर० 153 सौरव रैकवार अमित शुक्ला सायबर सेल सागर का सराहनीय एवं महत्तवपूर्ण योगदान था ।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top