हत्या के प्रयास के आरोपियो को मकरोनिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
सागर(मप्र)–/दिनांक 04.07.2020 को फरियादी श्याम पिता टीकाराम अहिरवार उम्र 30 वर्ष निवासी रजाखेडी थाना मकरोनिया क्षेत्र ने चाकू से मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाने की रिपोर्ट पर थाना मकरोनिया में अपराध क्रमांक 177/20 धारा 294.323.324.307.34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था
पुलिस ने बताया आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी 1.अर्जुन अहिरवार पिता हरप्रसाद अहिरवार उम्र 19 वर्ष 2.गोलू उर्फ रोहित पिता सुखलाल अहिरवार उम्र 20 वर्ष एवं एक 15 वर्षीय अपचारी बालक तीनो निवासी बार्ड नंबर 08 रजाखेडी मकरोनिया सागर को गठित टीम द्वारा दिनांक 05.07.2020 को त्वरित कार्यवाही कर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। जिसे आज दिनांक 06.07.2020 को न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी.उपमा सिह उनि संतोषी कनासिया सउनि डी. एस. मरावी, प्रआर.1059 आसिफ अली, प्रआर.आ. सुनील चौबे ,1306 जयसिंह, आर. 984 लवकुश,आर.1474 दिनेश कुशरे, आर.1078 भानु, आर. 1058 दिनेश कुर्मी, आर.666 कैलाश सेन की विशेष भूमिका रही।