कोरोना के इलाज के साथ-साथ अब बीएमसी में अन्य सर्जरी फिर शुरू

सागर के लिए राहत भरी खबर.
कोरोना महामारी के चलते जरूरत को ध्यान में रखते हुए बीएमसी को कोविड-19 समर्पित अस्पताल बना दिया गया था एवं आम रोगों के इलाज के लिए मरीजों को जिला चिकित्सालय में इलाज कराना होता था जिसके कारण आम मरीजों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

उनकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए बीएमसी प्रबंधन द्वारा सभी आवश्यक सावधानियों को ध्यान में रखते हुए पुनः सभी विभागों में सर्जरी के रूटीन ऑपरेशन प्रारंभ करने के लिए आज से ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ कर दिया गया है

आज दिनांक 30 जून 2020 को पेट से संबंधित दो ऑपरेशन किए गए जिसमें जिसमें सर्जरी विभाग के वरिष्ठ सर्जन डॉ आर एस वर्मा डॉ सुनील सक्सैना,डॉ आशीष दुबे,डॉ अनिल यादव एवं एनेस्थीसिया विभाग से प्रोफेसर डॉक्टर सर्वेश जैन,डॉ मोहम्मद इलियास सम्मिलित हुए

गजेंद्र ठाकुर की खबर ✍️ -9302303212

Scroll to Top