Saturday, January 31, 2026

सरेराह युवती से मारपीट करने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष का इस्तीफा, जीतू पटवारी ने पीड़िता की मां से की बात

Published on

सरेराह युवती से मारपीट करने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष का इस्तीफा, जीतू पटवारी ने पीड़िता की मां से की बात

जबलपुर। मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद में भाजपा नेत्री की बेटी के साथ सरेराह मारपीट करने के मामले में आरोपित भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय को भेजे गए त्यागपत्र में पुलकित ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि पार्टी की छवि को नुकसान न पहुंचे, इसलिए वे पद छोड़ रहे हैं।
दो वीडियो आए सामने
बता दें कि यह पूरी घटना 27 जनवरी की रात करीब 10 बजे की है, जिसके दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। पहले वीडियो में आरोपित पुलकित टंडन भाजपा नेत्री की बेटी के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में वह पीड़िता की मां और उसके भाई के साथ भी मारपीट करता नजर आ रहा है। इन वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा संगठन ने पुलकित को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा था।
त्यागपत्र में दी सफाई
अपने इस्तीफे में पुलकित टंडन ने दलील दी है कि पुलिस ने केवल एक पक्ष की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने उनका मोबाइल फोन अपने पास रख लिया था और उनकी दुकान से संबंधित कुछ वीडियो बिना अनुमति के कहीं और भेज दिए थे। हालांकि, वीडियो साक्ष्यों और बढ़ते दबाव के बीच उन्होंने पद से हटना ही बेहतर समझा।

कांग्रेस का अल्टीमेटम, थाने का घेराव
इस मामले ने गुरुवार को तब राजनीतिक मोड़ ले लिया, जब कांग्रेस की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. रश्मि सिंह पटेल पीड़ित परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने पुलिस को आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तीन घंटे का अल्टीमेटम दिया। समय सीमा समाप्त होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नागौद थाने का घेराव कर करीब दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया
जीतू पटवारी ने फोन पर दिया भरोसा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है। उन्होंने पीड़िता की मां (जो भाजपा की महिला नेत्री हैं) से फोन पर बात की और उनकी आपबीती सुनने के बाद उन्हें कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराने का भरोसा दिलाया। कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में हुई इस बातचीत के बाद प्रशासन पर आरोपित की गिरफ्तारी का दबाव और बढ़ गया है।

Latest articles

खेत में गेहूं काटने पर बवाल, मारपीट के दोषी सातों आरोपियों को जेल और जुर्माना

खेत में गेहूं काटने पर बवाल, मारपीट के दोषी सातों आरोपियों को जेल और...

MP News: आबकारी ठेकेदार बाइज्जत बरी, नियमविरुद्ध जोड़ा गया था नाम

सागर। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हिमांशु पालीवाल लिंक कोर्ट राहतगढ़ ने आबकारी एक्ट के...

सागर शहर कांग्रेस की नई कमान तय, उपाध्यक्ष से सचिव तक कई चेहरे शामिल

सागर शहर कांग्रेस की नई कमान तय, उपाध्यक्ष से सचिव तक कई चेहरे शामिल सागर...

EOW की बड़ी कार्यवाही, नगर परिषद CMO और उपयंत्री को रिश्वत लेते धरा

EOW की बड़ी कार्यवाही, नगर परिषद CMO और उपयंत्री को रिश्वत लेते धरा छतरपुर जिले...

More like this

खेत में गेहूं काटने पर बवाल, मारपीट के दोषी सातों आरोपियों को जेल और जुर्माना

खेत में गेहूं काटने पर बवाल, मारपीट के दोषी सातों आरोपियों को जेल और...

MP News: आबकारी ठेकेदार बाइज्जत बरी, नियमविरुद्ध जोड़ा गया था नाम

सागर। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हिमांशु पालीवाल लिंक कोर्ट राहतगढ़ ने आबकारी एक्ट के...

सागर शहर कांग्रेस की नई कमान तय, उपाध्यक्ष से सचिव तक कई चेहरे शामिल

सागर शहर कांग्रेस की नई कमान तय, उपाध्यक्ष से सचिव तक कई चेहरे शामिल सागर...
खबर का असर .कॉम
खबर का असर .कॉमhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं- गजेंद्र ठाकुर
error: Content is protected !!