सागर। सागर नगर परिषद कर्रापुर एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया में पेयजल की किल्लत के आये दिन समाचार सामने आते रहते हैं इस बीच स्थानीय लोगो द्वारा प्रदर्शन भी किये जाते हैं इसमे खासकर कर्रापुर इलाके में पेयजल की किल्लत का सामना कर रहे हैं स्थानीय लोग इसी बीच संभागीय कमिश्नर ने मामलें पर सज्ञान लिया हैं।
सम्बंधित अधिकारियों की संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने समीक्षा बैठक ली हैं और अधिकारियों को कड़े लहजे में चेताया हैं।
कमिश्नर अनिल सुचारी की अध्यक्षता में नगर परिषद कर्रापुर एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया में पेयजल आवंटन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विवेक के व्ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर, राकेश कुमार शुक्ला संयुक्त आयुक्त विकास सागर संभाग सागर, राजकुमार खत्री प्रभारी संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन एवं आयुक्त नगर पालिका निगम सागर, एनसी जैन अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग सागर मेघ तिवारी कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर संभाग सागर, सचिन मसीह परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सागर ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका मकरोनिया एवं नगर परिषद कर्रापुर, उपयंत्री नगर परिषद कर्रापुर एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया उपस्थित थे।
संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने नगर परिषद कर्रापुर में पेयजल संकट को देखते हुए आगामी 15 वर्षों के लिए 1.5 एमसीएम पेयजल उपलब्ध कराने हेतु प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग को तत्काल प्रस्ताव प्रेषित करने के संबंध में अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया गया एवं जल आवंटन स्वीकृति के पश्चात पेयजल योजना का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ करने हेतु नगर परिषद कर्रापुर को निर्देशित किया गया इसके साथ ही नगर पालिका परिषद मकरोनिया को नगर निगम द्वारा पेयजल आपूर्ति आगामी समय में निरंतर जारी रखने की संबंध में निर्देशित किया गया एवं नगर पालिका मकरोनिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगर निगम की बकाया राशि का भुगतान अति शीघ्र करने के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर पालिका मकरोनिया लगातार पेयजल का भुगतान नगर निगम सागर को करें जिससे कि विद्युत बिल संबंधी भुगतान किया जा सके। उन्होंने कहा कि कर्रापुर एवं मकरोनिया में पेयजल आपूर्ति बनाए रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की जावे जिससे कि पेयजल संकट उत्पन्न ना हो सके।

