Thursday, January 29, 2026

बोर्ड परीक्षा में सख्त निर्देश: मोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

Published on

बोर्ड परीक्षा में सख्त निर्देश: मोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर
सागर। सागर माध्यमिक शिक्षा मंडल की दिशा निर्देशों का अक्षरः पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराएं एवं मोबाइल सहित समस्त इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं  पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी एवं सोशल मीडिया पर रखें पैनी निगाह साथ ही संपूर्ण बोर्ड परीक्षा के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक के वी नोडल अधिकारी होगे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में संबंधित शिक्षा विभाग सहित अन्य अधिकारियों को दिए इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, संभागीय अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल श्री आरएस दाहिमा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, समन्वय संस्था के प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी, श्री शैलेंद्र जाट सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर आर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे एवं मंडल की निर्देशों का अक्षर का पालन करते हुए परीक्षा को संपन्न करवाए। उन्होंने कहा कि कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए उड़न दस्ता की तैनाती की जावे एवं लगातार निरीक्षण किए जाएं। परीक्षा पूर्णतः निर्विघ्न रूप से संपन्न हो इसके लिए परीक्षा मंडल के निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा को पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर प्रतिनिधि अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए पुलिस थाने से लेकर परीक्षा केंद्र तक पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे कहीं कोई गड़बड़ी होने पर तत्काल कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

कलेक्टर  संदीप जी आर ने कहा कि जिले में 142 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं जिनमें 58000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे सभी 142 परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक मंडल के निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने मोबाइल परीक्षा के पूर्व परीक्षा केंद्र पर जमा करेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा कक्षा दसवीं में 33998 कक्षा 12वीं हाई सेकेंडरी परीक्षा के लिए 24882 कुल 58880 परीक्षार्थी शामिल होंगें। जिले में दो अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष आब्जर्वर तैनात किए गए हैं दो अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में शासकीय पंडित रविशंकर शुक्ल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं महारानी लक्ष्मीबाई सांदीपनि विद्यालय क्रमांक एक सागर बनाए गए हैं।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि मंडल की निर्देश अनुसार केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की सूची तैयार कर प्रस्तुत की जावे इसी प्रकार केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाए जिसमें सभी को पूरी जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मंडल के निर्देशानुसार सभी जानकारी पोर्टल पर प्रविष्टि की जावे।
कलेक्टर  संदीप जी आर ने कहा कि समन्वय संस्था में विशेष व्यवस्था रखी जाए एवं पुलिस गार्ड 24 घंटे तैनात किए जाएं उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र एवं गोपनीय सामग्री पुलिस के साथ वितरण की जावे। कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जावे। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की संपूर्ण बोर्ड परीक्षा में सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखें और किसी भी प्रकार की संवेदनशील जानकारी शेयर करने पर सावधानी रखी जावे और किसी प्रकार की भ्रामक जानकारी आने पर तत्काल पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। कलेक्टर ने समस्त परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अपील भी की है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी में न आए और अपना विधिवत अध्ययन कार्य करें और परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हों।

Latest articles

हॉरर फिल्म ‘मायरा’ की शूटिंग बनी विवाद की वजह, मारपीट का केस दर्ज, कलेक्टर तक पहुँची शिकायत

हॉरर फिल्म ‘मायरा’ की शूटिंग बनी विवाद की वजह, मारपीट का केस दर्ज, कलेक्टर...

नगर निगम कर्मचारी के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी

नगर निगम कर्मचारी के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी सागर। नगर निगम...

नगर परिषद कर्रापुर एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए – संभाग कमिश्नर

नगर परिषद कर्रापुर एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए...

कलेक्टर की तत्परता: सूचना मिलते ही सामुदायिक भवन से निजी स्कूल हटाया, पंचायत को सौंपा गया भवन

कलेक्टर की तत्परता: सूचना मिलते ही सामुदायिक भवन से निजी स्कूल हटाया, पंचायत को...

More like this

हॉरर फिल्म ‘मायरा’ की शूटिंग बनी विवाद की वजह, मारपीट का केस दर्ज, कलेक्टर तक पहुँची शिकायत

हॉरर फिल्म ‘मायरा’ की शूटिंग बनी विवाद की वजह, मारपीट का केस दर्ज, कलेक्टर...

नगर निगम कर्मचारी के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी

नगर निगम कर्मचारी के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी सागर। नगर निगम...

नगर परिषद कर्रापुर एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए – संभाग कमिश्नर

नगर परिषद कर्रापुर एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए...
खबर का असर .कॉम
खबर का असर .कॉमhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं- गजेंद्र ठाकुर
error: Content is protected !!