विधायक शैलेंद्र जैन जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मेडिकल ऑफिसर से चर्चा की और उनका उत्साहवर्धन किया तथा 1 से 2 दिन के अंदर उनके 3 माह के रुके हुए वेतन को उनके खाते में ट्रांसफर कराने का आश्वासन दिया और उनसे अपेक्षा की गई इस विपरीत आपदा के समय में आप अपना कार्य करते रहें और जो भी समस्याएं आप मुझसे सीधे संपर्क करें या मोबाइल नंबर पर संपर्क करें आपकी सारी समस्याओं का हल किया जाएगा उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज में कार्यरत लगभग 69 मेडिकल ऑफिसर को लगभग 3 माह से वेतन प्राप्त नहीं हुआ हुआ था जिसकी जानकारी कल माननीय विधायक शैलेंद्र जैन को लगी उन्होंने तत्काल आयुक्त चिकित्सा शिक्षा निशांत बरबड़े एवं मिशन डायरेक्टर राष्ट्रीय हेल्थ मिशन छवि भारद्वाज से चर्चा कर अभिलंब इनका वेतन एवं उनके इन्हें 1 वर्ष का एक्सटेंशन दिए जाने की मांग की जिसकी स्वीकृति उन्होंने विधायक शैलेंद्र जैन को दी इसी इसी तारतम्य में आज विधायक शैलेंद्र जैन ने मेडिकल ऑफिसर से बात की और उन्हें प्रोत्साहित किया।