सागर में गरीब वृद्ध की पत्नी को ठेले पर ले जाने का मामला, पीपीसी चीफ़ जीतू पटवारी ने लिया संज्ञान
सागर। जिले से सामने आए एक मार्मिक मामले ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक गरीब वृद्ध द्वारा अपनी बीमार पत्नी को हाथ ठेले पर ले जाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें बाद में महिला की मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। इस घटना को लेकर पीपीसी चीफ़ जीतू पटवारी ने संज्ञान लिया है।
जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो साझा करते हुए प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा कि मध्य प्रदेश में एम्बुलेंस सेवाओं के लिए करीब 900 करोड़ रुपये का बजट है, इसके बावजूद सागर जैसे जिले में एक गरीब व्यक्ति को एम्बुलेंस तक नसीब नहीं हुई। उन्होंने इस घटना को स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर “तमाचा” बताते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
वहीं, इस मामले में सागर की सीएमएचओ ममता तिमोरी ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि संबंधित पीड़ित व्यक्ति द्वारा स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मांगी गई थी। यदि उनसे संपर्क किया जाता, तो निश्चित रूप से एम्बुलेंस और आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाती।
घटना के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत और सरकारी दावों पर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। यह मामला प्रशासनिक संवेदनशीलता और आम जनता तक सुविधाओं की वास्तविक पहुंच पर सवाल खड़े कर रहा है।


