Wednesday, January 28, 2026

सागर में प्रभारी मंत्री ने शहीद राजेश यादव की प्रतिमा का अनावरण किया

Published on

सागर में प्रभारी मंत्री ने शहीद राजेश यादव की प्रतिमा का अनावरण किया
सागर। उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बण्डा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम क्वायला पहुंचकर शहीद सैनिक राजेश यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बंडा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह बण्डा विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है कि ग्राम क्वायला में जन्मे वीर सपूत श्री राजेश यादव ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। शहीद श्री राजेश यादव का जन्म वर्ष 1994 में हुआ था। वे एक होनहार और कर्तव्यनिष्ठ सैनिक थे, जो हर ऑपरेशन ड्यूटी में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे और देश सेवा के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए।
प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि शहीद राजेश यादव बहुत कम उम्र में देश के लिए बलिदान हो गए। उन्होंने कहा कि हमारे जवान आज भी सीमाओं पर तैनात रहकर देश की सुरक्षा कर रहे हैं और शहीद राजेश यादव जैसे वीर सैनिक देशभक्ति का प्रतीक हैं। उन्होंने भावुक शब्दों में कहा कि जिन माता-पिता ने अपने कलेजे का टुकड़ा देश को समर्पित किया, उनके दर्द का अंदाजा लगाया जा सकता है। शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाना चाहिए।
इस अवसर पर शहीद के पिता श्री काशीराम यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटे के शहीद होने से उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने शहीद परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि आर्थिक सहायता एवं नौकरी के विषय में वे मुख्यमंत्री से चर्चा कर आवश्यक सहयोग दिलाएंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शहीद की प्रतिमा स्थल पर प्रकाश व्यवस्था (लाइटिंग) कराई जाएगी, ताकि यह स्मारक हमेशा सम्मान के साथ दिखे। उन्होंने कहा कि शहीद राजेश यादव को केवल सागर जिला ही नहीं, बल्कि पूरा देश याद करेगा।
कार्यक्रम में श्री श्याम तिवारी,  रुपेश रोशन खरे ,  महेन्द्रसिंह महूंना , कैप्टन यू.पी.एस. भदौरिया, जनपद अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह, वैभवराज कुकरेले, मनीष यादव अपर कलेक्टर अविनाश रावत , एसडीएम नवीन ठाकुर , सीएमएचओ डॉ ममता तिमोरे, तहसीलदार ज्ञानचंद राय , मोहित जैन , बीएमओ डां योगेन्द्र खटीक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत में शहीद राजेश यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को नमन किया गया।

Latest articles

विधायक लारिया की पहल पर CM डॉ. यादव सागर में सेन समाज के कार्यक्रम में होंगे शामिल

विधायक प्रदीप लारिया की पहल रंग लाई: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 फरवरी को...

करणी सेना परिवार की सर्व हिंदू संगठनों के साथ बैठक संपन्न, यूजीसी कानून के विरोध में 31 को प्रदर्शन

करणी सेना परिवार की सर्व हिंदू संगठनों के साथ बैठक संपन्न, यूजीसी कानून के...

MP News: सरकार की केबिनेट की बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय

भोपाल। मंत्रालय में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में...

More like this

विधायक लारिया की पहल पर CM डॉ. यादव सागर में सेन समाज के कार्यक्रम में होंगे शामिल

विधायक प्रदीप लारिया की पहल रंग लाई: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 फरवरी को...

करणी सेना परिवार की सर्व हिंदू संगठनों के साथ बैठक संपन्न, यूजीसी कानून के विरोध में 31 को प्रदर्शन

करणी सेना परिवार की सर्व हिंदू संगठनों के साथ बैठक संपन्न, यूजीसी कानून के...

MP News: सरकार की केबिनेट की बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय

भोपाल। मंत्रालय में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में...
खबर का असर .कॉम
खबर का असर .कॉमhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं- गजेंद्र ठाकुर
error: Content is protected !!