Saturday, January 24, 2026

सब्जी के ठेले पर इलाज को निकली पत्नी, उसी ठेले पर पहुंची श्मशान, सागर में इंसानियत शर्मसार

Published on

सब्जी के ठेले पर इलाज को निकली पत्नी, उसी ठेले पर पहुंची श्मशान, सागर में इंसानियत शर्मसार

सागर जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया और सामाजिक संवेदनाओं की पोल खोलकर रख दी। एक वृद्ध अपनी बीमार पत्नी को सब्जी के ठेले पर लादकर इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद पति अपनी जीवनसंगिनी के शव को उसी ठेले पर ढोकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाने को मजबूर हुआ।
घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है। सागर रेलवे स्टेशन इलाके में रहने वाले पवन साहू, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मड़ावरा के रहने वाले हैं, पिछले 12-13 वर्षों से सागर में रहकर सब्जी बेचने का काम करते हैं। शनिवार को उनकी पत्नी पार्वती साहू की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई। गरीबी और अज्ञानता के चलते पवन को एंबुलेंस कैसे बुलाई जाती है, यह जानकारी नहीं थी। उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह कोई निजी वाहन कर सकें। मजबूरन उन्होंने अपनी पत्नी को उसी हाथ ठेले पर लिटाया, जिससे वह सब्जी बेचते थे और अस्पताल की ओर दौड़ पड़े।
तमाशबीन बना रहा शहर, किसी ने नहीं रोकी गाड़ी
हृदयविदारक बात यह रही कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही पार्वती ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पत्नी की मौत के बाद बेबस वृद्ध उसी ठेले पर शव को लेकर श्मशान घाट की ओर चल दिया। शहर के व्यस्त रास्तों से करीब 2 किलोमीटर तक वह शव लेकर निकलता रहा। सुबह का वक्त था, सड़कों पर सैकड़ों गाड़ियां और हजारों लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उस वृद्ध की मदद करने या शव वाहन बुलाने की जहमत नहीं उठाई।

जब पवन साहू अपनी पत्नी का शव लेकर मोतीनगर चौराहा पहुंचे, तब वहां मौजूद पार्षद प्रतिनिधि नरेश यादव और कुछ अन्य युवाओं की नजर उन पर पड़ी। वृद्ध को रोते हुए और ठेले पर शव ले जाते देख उन्होंने उसे रोका। हालात जानने के बाद नरेश यादव और स्थानीय लोगों ने आगे बढ़कर मदद की। लोगों के सहयोग से ही पवन की पत्नी का अंतिम संस्कार विधि-विधान से संपन्न कराया गया।

Latest articles

बुंदेलखंड मैडिकल कालेज से बड़ा अपडेट, 250 MBBS सीटों की तैयारी

16 साल का सपना होगा साकार, 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी सागर। बुंदेलखंड के सबसे...

विषय विशेषज्ञों के विचारों को आत्मसात करने और क्रियान्वयन में ही है प्रशिक्षण की सार्थकता अरविंद जैन- जिला शिक्षा अधिकारी

विषय विशेषज्ञों के विचारों को आत्मसात करने और क्रियान्वयन में ही है प्रशिक्षण की...

कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानवीय अनुभूति और संवेदना का विकल्प नहीं बन सकती- कुलपति प्रो. वाय एस ठाकुर

कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानवीय अनुभूति और संवेदना का विकल्प नहीं बन सकती- कुलपति प्रो. वाय...

सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर किया गया हवन,51 भैया बहिनों का हुआ विद्यारम्भ संस्कार

सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर किया गया हवन,51 भैया बहिनों...

More like this

बुंदेलखंड मैडिकल कालेज से बड़ा अपडेट, 250 MBBS सीटों की तैयारी

16 साल का सपना होगा साकार, 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी सागर। बुंदेलखंड के सबसे...

विषय विशेषज्ञों के विचारों को आत्मसात करने और क्रियान्वयन में ही है प्रशिक्षण की सार्थकता अरविंद जैन- जिला शिक्षा अधिकारी

विषय विशेषज्ञों के विचारों को आत्मसात करने और क्रियान्वयन में ही है प्रशिक्षण की...

कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानवीय अनुभूति और संवेदना का विकल्प नहीं बन सकती- कुलपति प्रो. वाय एस ठाकुर

कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानवीय अनुभूति और संवेदना का विकल्प नहीं बन सकती- कुलपति प्रो. वाय...
error: Content is protected !!