सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर किया गया हवन,51 भैया बहिनों का हुआ विद्यारम्भ संस्कार
सागर। सरस्वती शिशु मंदिर रमझिरिया में शुक्रवार को सरस्वती जयंती (बसंत पंचमी) के अवसर पर हवन -पूजन एवं 6 वर्ष तक के भैया बहिनों का विद्यारम्भ संस्कार किया गया। जिसमें 51 भैया बहिनों कावि द्यारम्भ संस्कार किया गया एवं लगभग 100 माताओं एवं अभिभावक सम्मिलित हुए। भैया बहिनों की जिव्हा पर मंत्रोच्चार के साथ ओम लिखकर स्लेट पर भी ओम लिखवाया गया। उसके बाद शिशु नगरी के कार्यक्रम हुए जिसमें 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अवलोकन माताओं एवं अभिभावकों द्वारा किया गया। साथ ही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय समिति के व्यवस्थापक प्रो. प्रदीप जी शुक्ला, वरिष्ठ सदस्य समिति डॉ. बीएल गुप्ता, प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार जैन, प्रधानाचार्य हरिराम प्रजापति, आचार्य परिवार एवं अभिभावक माताएँ बड़ी संख्या में सम्मिलित रहीं।

