साहू समाज की विशाल बैठक, चतुर्थ निःशुल्क आदर्श विवाह सम्मेलन की तैयारियां जारी
25 जनवरी को बैठक, हर परिवार से एक-एक प्रतिनिधि की उपस्थिति जरूरी
सागर। माँ कर्मा देवी जयंती महामहोत्सव के अवसर पर युवा मंडल साहू समाज, सागर द्वारा आयोजित चतुर्थ निःशुल्क आदर्श विवाह सम्मेलन की तैयारियां तेज हो गई हैं। आयोजन की रूपरेखा और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए 25 जनवरी 2026, रविवार को शाम 5 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक साहू सामुदायिक भवन, शास्त्री वार्ड, खुरई रोड, सागर में होगी।
बैठक में आगामी 15 मार्च 2026 को आयोजित होने वाले आदर्श विवाह सम्मेलन से संबंधित व्यवस्थाओं, कार्यक्रमों एवं जिम्मेदारियों पर चर्चा की जाएगी। आयोजकों ने समाज के प्रत्येक परिवार से एक प्रतिनिधि की अनिवार्य उपस्थिति की अपील की है।
ट्रस्ट अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने कहा कि यह आयोजन समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक परिवार की सहभागिता से निर्णय सर्वसम्मति से लिए जा सकेंगे और आयोजन को और अधिक सशक्त व सुव्यवस्थित बनाया जा सकेगा।
युवा मंडल साहू समाज, सागर ने ट्रस्ट, महिला मंडल, समाज के पदाधिकारियों, वरिष्ठजनों एवं समस्त स्वजातीय बंधुओं से बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
युवा मंडल साहू समाज, सागर यह जानकारी साहू समाज जिला प्रवक्ता शिवम साहू ने जारी की

