सागर में घाटी पर घूमने गयी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दोस्त को पीटा
सागर। जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम घाटी के पास एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 24 वर्षीय युवती अपने परिचित युवक के साथ नीम घाटी क्षेत्र में घूमने गई थी। इसी दौरान वहां मौजूद दो युवकों की नजर उन पर पड़ी। आरोप है कि दोनों बदमाशों ने युवती के साथ आए युवक के साथ मारपीट की और उसे मौके से भगा दिया। इसके बाद आरोपियों ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद युवती किसी तरह वहां से बचकर सड़क तक पहुंची और मदद के लिए शोर मचाया। सूचना मिलते ही गौरझामर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने कुछ ही समय में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम रानू और सुंदर बताए जा रहे हैं, जो गौरझामर थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं। एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित कर तत्काल कार्रवाई की गई, जिससे आरोपी शीघ्र गिरफ्त में आ गए।।पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में आरोपियों का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

