रुद्रराक्षधाम चौराहे पर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार
सागर। दिनांक 15 जनवरी 2026 को शान लगभग 05:25 बजे थाना बहेरिया क्षेत्र अंतर्गत रुद्रराक्षधाम मंदिर चौराहा पर एक गंभीर आपराधिक घटना घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार करन रजक, जो नेक्शा शोरूम, बहेरिया में कार्यरत है, को ब्रेकर के पास खड़े कुछ युवकों द्वारा रोका गया तथा उनके साथ मारपीट करते हुए करन रजक के पेट में चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
घटना स्थल पर लगभग 6 युवक मौजूद थे, जिन्होंने एकजुट होकर पीड़ित को घेरकर हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही थाना बहेरिया पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की।
पुलिस की सक्रिय एवं प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप घटना में संलिप्त 6 आरोपियों में से 5 आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार आरोपियो में नाबालिग (अपचारी बालक) पाए जाने पर उसे किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है शीघ्र ही उसको भी गिरफ्तार कर विधि संवत कार्यवाही की जावेगी
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं
हरिओम अहिरवार, प्रदीप अहिरवार, देवेंद्र लाडिया, अभिषेक अहिरवार सहित अन्य आरोपी।
घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें (एक पल्सर एवं एक बुलेट) पुलिस द्वारा जप्त की गई हैं।
चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जनता को कानून के प्रति जागरूक करने एवं अपराधियों में भय स्थापित करने की कार्रवाई की गई, वहीं नाबालिग आरोपी को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
यह संपूर्ण कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप थाना प्रभारी बहेरिया तथा परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतिमा जैन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में की गई।
थाना बहेरिया पुलिस द्वारा की गई यह त्वरित एवं कठोर कार्रवाई यह स्पष्ट संदेश देती है कि शांतिपूर्ण क्षेत्र में अपराध एवं हिंसा फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, तथा कानून व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

