गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश ,भारत पर्व का कार्यक्रम रवींद्र भवन में 6 बजे से
सागर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी समारोह आयोजन पूर्व की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा आज कलेक्टर संदीप जी आर ने की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जवाबदेही सौंपते हुए कहा कि जिम्मेदारियों का क्रियान्वयन समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर अपर कलेक्टर अविनाश रावत में आज समस्त विभागों की विभाग अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर निर्देश दिए। इस अवसर पर ज्वाइंट कलेक्टर श्रीमती राजनंदनी शर्मा ज्वाइंट कलेक्टर श्रीमती आरती यादव एसडीएम श्री अमन मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
पुलिस परेड ग्राउण्ड पर की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं के परिपेक्ष्य में बिदुंवार चर्चा की गई साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील, जनपद स्तर, सभी शैक्षणिक संस्थाओं में गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
फायनल रिहर्सल
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में सम्मिलित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परेड की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी की प्रातः नौ बजे आयोजन स्थल पुलिस परेड ग्राउण्ड पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के द्वारा रिहर्सल का जायजा लिया जाएगा।
पुरस्कारो के प्रस्ताव
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी जिलाधिकारी केवल मैदानी अमले के उत्कृष्ट कार्यो को रेखांकित करते हुए पुरस्कार के प्रस्ताव नियत तिथि तक नोडल अधिकारी के पास जमा कराएं। पुरस्कारो की महत्वता उपलब्धियों को रेखांकित करने वाली होनी चाहिए।
झांकियां
जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह कार्यक्रम में विभागों के द्वारा विभागीय योजना, कार्यक्रम और अन्य उपलब्धियों को रेखांकित करने वाले झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। झांकियों के लिए नोड्ल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
रोशनी के निर्देश
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के एक दिन पूर्व जिले के सभी सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है।
भारत पर्व
गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का भी आयोजन रविन्द्र भवन में शाम 6 बजे से किया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक विभाग से अनुबंधित व जिले के स्थानीय कलाकारों के द्वारा अपनी कलाओं का प्रदर्शन सांस्कृतिक, देशभक्ति गीतो के माध्यम से किया जाएगा।
छाया प्रदर्शनी
पुलिस ग्राउंड मैदान मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जनसम्पर्क विभाग एवं अन्य विभाग के द्वारा छाया प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी विभागों के जिलाधिकारियों को ततसंबंध में निर्देश दिए कि भारत पर्व आयोजन स्थल पर स्वयमेव उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

