सागर। बीते दिनों बहेरिया थाना अन्तर्गत युवक पर हुए से चाकू हमले के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया रजक समाज के लोगों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि 15 जनवरी की शाम 5:20 बजे नेक्शा शोरूम में कार्यरत करन रजक (23) पर रूद्राक्षधाम मंदिर चौराहे के पास अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर मना करने से नाराज युवकों ने मारपीट कर पेट में चाकू मार दिया। घायल करन रजक को गंभीर हालत में राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना की रिपोर्ट थाना बहेरिया में दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ज्ञापन में रूद्राक्षधाम मंदिर चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच कर आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी की मांग की गई है।
विधायक प्रदीप लारिया ने एडिशनल एसपी से पूरे मामले की विस्तार पूर्वक चर्चा की और कहां की दिनदहाड़े इस तरह की घटना होना गंभीर विषय है उन्होंने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार करने की बात कही।

