सागर की इस बदहाल सड़क को लेकर नागरिकों ने सौंपा विधायक को ज्ञापन
सागर।नया बाजार एवं वर्णी कॉलोनी क्षेत्र की सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर होने से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गड्ढों और अव्यवस्थित यातायात के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें राहगीर एवं वाहन चालक घायल हो रहे हैं।
इस गंभीर समस्या को लेकर क्षेत्र के निवासियों ने विधायक शैलेंद्र कुमार जैन को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण, महिला एवं पुरुष प्रसाधन गृह के निर्माण, क्षेत्र में अपराधी तत्वों के जमावड़े पर रोक लगाने, यातायात व्यवस्था सुधारने तथा लच्छू चौराहे पर पुलिस पॉइंट तैनात करने की मांग की।
ज्ञापन सौंपते समय नागरिकों ने बताया कि रोड की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, वहीं रात के समय असामाजिक तत्वों की गतिविधियों से महिलाओं और बुजुर्गों को असुरक्षा का भय बना रहता है।
विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि नया बाजार–वर्णी कॉलोनी रोड का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा उन्होंने संबंधित इंजीनियर को फोन पर निर्देशित करते हुए अविलंब इसकी कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए तथा पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में महिला एवं पुरुष प्रसाधन गृह का निर्माण भी जल्द प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देने की बात कही।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में गुंजन शुक्ला, दिनेश बिलहरा, संजय खाद, अशोक जैन (वीर किराना), डॉ. ऋषभ जैन, मनीष जैन, मनोज धबौली, रागनी जैन, रचना जैन, रश्मि अशोक वीर, श्रद्धा जैन, पारंग शुक्ला, लक्की बड़कुल, अंशुल बजाज, शुभम सतभैया, दीपक जैन, पारस जैन, रोहित (निबुआ वाले), आकाश सोनी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
निवासियों ने विधायक जैन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताते हुए कहा कि यदि समय रहते सड़क और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो दुर्घटनाओं की संख्या और बढ़ सकती है।

