मंदिर की पवित्र दान-पेटी में चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार पुलिस की तत्परता से चोरी की राशि बरामद
सागर। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिंहा के मार्गदर्शन में सागर पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गई है।
घटना का विवरण
दिनांक 16.01.2026 को फरियादी भगवत प्रसाद अवस्थी, पिता स्व. दशरथ प्रसाद अवस्थी, उम्र 52 वर्ष, निवासी अतिथि हाउस कॉलोनी, धर्मश्री अवैधकर वार्ड, सागर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वे दिनांक 15.01.2026 की रात्रि लगभग 09:00 बजे मंदिर में पूजा कर ताला बंद कर घर चले गए थे।
दिनांक 16.01.2026 को प्रातः लगभग 07:00 बजे मंदिर खोलने पर पाया गया कि मंदिर का ताला एवं दान-पेटी का ताला टूटा हुआ था तथा दान-पेटी में रखी लगभग 8 से 10 हजार रुपये की नगद राशि चोरी हो चुकी थी।
पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही
घटना की रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 331/2026 धारा 331(4), 305(ग) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं सघन पतासाजी करते हुए संदिग्ध आरोपी को चिन्हित किया गया।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी
रूपेश पिता नंदराम कोरी,
उम्र 24 वर्ष, निवासी अवैधकर वार्ड, सागर
को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसने मंदिर की दान-पेटी से चोरी करना स्वीकार किया।
बरामदगी एवं वैधानिक कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से चोरी गई 5040 रुपये नगद राशि बरामद कर जप्त की गई। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न अपराध पंजीबद्ध हैं —
अपराध क्रमांक 793/2020 — धारा 457, 380, 511 भा.दं.सं.
अपराध क्रमांक 402/2021 — धारा 457, 380 भा.दं.सं.
अपराध क्रमांक 1193/2024 — धारा 305(ग) भारतीय न्याय संहिता
अन्य प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी
इस सफल कार्यवाही में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही —
निरीक्षक जसवंत राजपूत — थाना प्रभारी, मोतीनगर
उप निरीक्षक श्रीमती भारती मिश्रा
आरक्षक शोएब बेग
आरक्षक धर्मेन्द्र
आरक्षक प्रकाश चौधरी
आरक्षक सुरेश
पुलिस का संदेश
सागर पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा एवं धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

