शिक्षा और स्वरोजगार की राह दिखा रहा एकनाथ अनुशिक्षण संस्थान : कपिल मलैया
नवीन सत्र का शुभारंभ, 82 छात्रों का हुआ चयन
सागर। मंगलवार को एकनाथ अनुशिक्षण संस्थान में नवीन सत्र की कक्षाओं का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह संस्थान विद्यार्थियों के लिए पूर्णतः नि:शुल्क कक्षाओं का संचालन कर रहा है। कक्षाएं रेलवे प्लेटफार्म क्रमांक 2 के सामने, मारूति शोरूम के ऊपर संचालित की जा रही हैं, जहां बड़ी संख्या में छात्र अध्ययन हेतु पहुंच रहे हैं।

नवीन सत्र के शुभारंभ अवसर पर आयोजित मार्गदर्शन कार्यक्रम में बुन्देलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी.एस. ठाकुर ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए निरंतर परिश्रम, अनुशासन और स्पष्ट लक्ष्य का होना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ कठिन परिश्रम करने तथा समय का सदुपयोग करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में संस्थान के पालक कपिल मलैया ने छात्रों को न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, बल्कि शिक्षा के साथ-साथ स्वरोजगार की दिशा में भी सोचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में आत्मनिर्भर बनना अत्यंत आवश्यक है और युवा अपनी क्षमता के अनुसार नए अवसर सृजित कर सकते हैं। एकनाथ अनुशिक्षण संस्थान शिक्षा और स्वरोजगार की राह दिखा रहा है।
इस अवसर पर संस्थान में उपलब्ध नि:शुल्क लाइब्रेरी की जानकारी भी छात्रों को दी गई, जिससे वे अध्ययन सामग्री का अधिकतम लाभ उठा सकें। नवीन सत्र के शुभारंभ पर कुल 82 छात्र उपस्थित रहे, जो संस्थान के प्रति युवाओं के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। कार्यक्रम का संचालन अनुराग बृजपुरिया द्वारा किया गया, जबकि आभार सहप्राध्यापक रामचरण प्रजापति ने किया।
चैनल एडिटर गजेंद्र ठाकुर

