सागर JNPA में वर्ष 1989-90 सूबेदार/उपनिरीक्षक बैच रीयूनियन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
सागर। तीन दिवसीय सूबेदार/उपनिरीक्षक बैच 1989-1990 का रीयूनियन कार्यक्रम आयोजन किया गया। दिनांक 16 से 16- 01-2026 तक जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी में सम्पन्न हुआ। इस बैच में 25 महिला तथा 114 पुरूष कुल 139 प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा जेएनपीए सागर में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया था। 139 अधिकारियों में से 16 अधिकारी दिबंगत हो गये है शेष कुछ अधिकारियों को छोड़कर शेष अधिकारी अपने परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए।
रीयूनियन में शामिल अधिकारी लगभग 37 वर्ष बाद एक दूसरे से मिले अकादमी मंे बीते दिनों को याद करके खुश हुऐ साथ में भाबुक भी हुये। सभी ने एक जैसे ट्रेकसूट पहन कर उसी प्रकार ग्राउण्ड पर पीटी, परेड, मार्च पास और खेल प्रतियोगिताये की। इस आयोजन को श्री राजाबाबू सिंह, भापुसे अति. पुलिस महानिदेशक महोदय प्रशिक्षण पुमु, भोपाल तथा श्रीमती हिमानी खन्ना, पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक सागर जोन, सागर के मार्ग दर्शन में श्रीमती लवली सोनी उपनिदेशक जेएनपीए द्वारा संपन्न कराया गया। जेएनपीए के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा उन्हें जो माहौल और सेवायें की गई उससे बहुत खुश होकर रीयूनियन में शामिल अधिकारियों द्वारा जेएनपीए सागर तथा पूरे पुलिस विभाग की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
जेएनपीए, सागर में सूबेदार/उपनिरीक्षक बैच 1989-1990 का रीयूनियन कार्यक्रम के अवसर पर श्री राजाबाबू सिंह, भापुसे अति. पुलिस महानिदेशक महोदय प्रशिक्षण पुमु, भोपाल (वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से), श्री विनीत खन्ना सेवा निवृत्त पुलिस महानिरीक्षक, श्रीमती हिमानी खन्ना, पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक सागर जोन, सागर, श्रीमती लवली सोनी पुलिस अधीक्षक/उपनिदेशक जेएनपीए सागर, लोकेश सिन्हा अति0 पुलिस अधीक्षक सागर सहित अकादमी के समस्त अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। रीयूनियन के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह, गु्रप फोटो फोल्डर, पुष्प पौध और गीता ग्रंथ उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हुआ।
खबर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212

