देवरी नगर पालिका में भरी और खाली कुर्सी के लिए चुनाव आज, 19248 मतदाता 30 मतदान केंद्रों पर करेंगे मतदान
सागर। देवरीकलां देवरी नगर पालिका अध्यक्ष को पद से वापस बुलाने के लिए सोमवार 19 जनवरी को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदान की चुनावी तैयारी पूरी कर ली गई।
19 जनवरी को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 तक भरी कुर्सी और खाली कुसी के लिए 19248 मतदाता ईवीएम मशीन का बटन दबाकर मतदान करेंगे। इसमें 9938 पुरुष और 9310 महिला मतदाता सोमवार को होने वाली मतदान में फैसला करेंगे।
निर्वाचन अधिकारी सुनव्वर खान ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष के लिए राइट टू काल के तहत होने वाले मतदान की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। देवरी नगर के 15 वार्ड में 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक वार्ड में दो-दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें तीन अति संवेदनशील और तीन संवेदनशील
मतदान केंद्र शामिल हैं। सभी मतदान केदो पर 30 मतदान दलों की तैनाती की गई है।
इसमें 120 चुनाव कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, 12 कर्मचारी रिजर्व ड्यूटी में लगाए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो कोटवार, वार, नगर पालिका के कर्मचारी और पुलिस तैनात की गई है। 10-10 मतदान केंद्र के मान से तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट और तीन सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गए हैं। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान के लिए नेहरू कॉलेज में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
मतगणना 21 जनवरी को
नगर पालिका के निर्वाचन अधिकारी मुनव्वर खान ने बताया कि 21 जनवरी को शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुबह 9 बजे से मतगणना होगी, जहां स्ट्रांग रूम बनाया गया है।
सुरक्षा के साथ मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्र पर रवाना
चुनाव सामग्री वितरण नगर पालिका चुनाव के लिए मतदान दलों के लिए चुनाव सामग्री वितरण का काम नेहरू कॉलेज में रविवार के सुबह 9 बजे से शुरू हुआ और इसके साथ ही पोलिंग पार्टियों मतदान केंद्रों पर पूरी सुरक्षाके साथ भेजा गया।

