Sunday, January 18, 2026

19 से 25 जनवरी 2026 का साप्ताहिक राशिफल: किस राशि पर बरसेगा भाग्य, किसे बरतनी होगी सावधानी ?

Published on

19 से 25 जनवरी 2026 का साप्ताहिक राशिफल: किस राशि पर बरसेगा भाग्य, किसे बरतनी होगी सावधानी ?

साल 2026 का तीसरा सप्ताह 19 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेगा। साल का यह सप्ताह माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू हो रहा है। इस सप्ताह अगर ग्रहों की चाल की बात करें तो इस दौरान सूर्य मकर राशि में रहेंगे, जिससे काम और जिम्मेदारियों पर फोकस बढ़ेगा। चंद्रमा शुक्ल पक्ष में आगे बढ़ते हुए नई शुरुआत और सकारात्मक सोच का संकेत देंगे। बुध संचार और लेखन को मजबूत करेंगे, लेकिन वाणी में संयम जरूरी रहेगा। शुक्र प्रेम, सौंदर्य और सुख-सुविधाओं में वृद्धि करेंगे। मंगल ऊर्जा देंगे, पर जल्दबाजी से बचना होगा। गुरु ज्ञान और मार्गदर्शन में सहायक रहेंगे। शनि मेहनत और अनुशासन का फल दिलाने वाला सप्ताह बनाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह औसत फलदायी रहने वाला है। करियर हो या फिर कारोबार दोनों में कभी स्थितियां अनुकूल तो कभी प्रतिकूल नजर आएंगी। मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह घर और बाहर दोनों जगह बहुत सोच-समझकर काम करना होगा। इस सप्ताह अपनी योजनाओं के पूरा होने से पहले उसका दूसरों के सामने महिमामंडन करने से बचें, अन्यथा आपके विरोधी उसमें अड़ंगा डालने का काम कर सकते हैं। यदि आप व्यवसाय से जुड़ें हैं तो किसी के बहकावे या लालच में न आएं और किसी भी योजना आदि में धन लगाने से पहले उससे जुड़ी सारी जानकारी ले लें।
सप्ताह के मध्य में किसी प्रिय मित्र की मदद से कोई अटका कार्य पूरा हो सकता है। इस दौरान अपने शुभचिंतकों की मदद से आप कोई बड़ा कार्य करने में कामयाब होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा खर्चीला रहने वाला है। इस दौरान अचानक से किसी प्रिय व्यक्ति की खराब सेहत आपकी चिंता का कारण बन सकती है। सहोदर भाई-बहनों से किसी बात को लेकर मतभेद होने की आशंका रहेगी। खट्टी-मीठी तकरार के साथ प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे।

उपाय: प्रतिदिन पक्षियों को दाना डालें और पूजा में हनुमान चालीसा का पाठ सात बार पाठ करें

वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है। इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर के साथ तर्क-वितर्क करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह आपको लोगों के साथ बात-व्यवहार करते समय खूब सावधानी बरतनी होगी क्योंकि आपकी बात का गलत मतलब निकाल सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बहुत ज्यादा सकारात्मक नहीं कहा जा सकता है। सप्ताह की शुरुआत से आपके सिर बड़े खर्चों का बोझ बना रहेगा। संतान से जुड़ी समस्या भी आपकी चिंता का कारण बनेगी। किसी बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए आपको इस सप्ताह धन उधार लेने की नौबत भी आ सकती है।
वृषभ राशि के जातकों को घरेलू वातावरण में शांति स्थापित करने के लिए आपको खुद से समझौता करना पड़ सकता है। इस सप्ताह लोगों से अपेक्षा करने की भूल न करें और स्वयं के भरोसे ही किसी कार्य का बीड़ा उठाएं। सप्ताह के उत्तरार्ध में पारिवारिक मसले को सुलझाने के लिए आपको बड़ा रोल निभाना पड़ सकता है। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें। उतार-चढ़ाव भरे जीवन में जीवनसाथी की तरफ से सुख-सहयोग बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन सफेद चंदन का तिलक लगाएं और पूजा में श्री सूक्त का पाठ करें।

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपको करियर और कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किया गया परिश्रम और प्रयास सफल होगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी और लोग आपके हुनर की प्रशंसा करेंगे। यदि आप लंबे समय से अपनी नौकरी में बदलाव या फिर किसी स्थान विशेष में तबादले के लिए प्रयासरत थे तो इस सप्ताह आपकी कामना पूरी हो सकती है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी इस सप्ताह कारोबार में खासा लाभ होगा। व्यवसाय को आगे बढ़ाने की कोशिशें सफल होंगी। आर्थिक मामलों में योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर आपको लाभ होगा।
संचित धन में वृद्धि होगी। नवीन संपत्ति के क्रय की योजना बनेगी। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। छात्र वर्ग को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। लव लाइफ शानदार बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे। आपसी समझ बढ़ेगी। एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। ससुराल पक्ष की तरफ से विशेष सुख-सहयोग की प्राप्ति होगी।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु जी को केसर का तिलक अर्पित करके श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ और खुशियों भरा रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने इष्ट मित्रों, परिजनों और शुभचिंतकों के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। परिवार के किसी प्रिय सदस्य से जुड़ी अच्छी खबर सुनने पर मन प्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपका कद और पद बढ़ेगा। व्यवसाय के विस्तार की योजना बनेगी। आर्थिक दृष्टि से पूरा सप्ताह आपके लिए लाभप्रद कहा जाएगा। पूर्व में किसी योजना में किया निवेश आपको बड़ा लाभ देकर जाएगा।
सप्ताह के अंत तक कोई बड़ी कारोबारी डील हो सकती है। यदि आप लंबे समय से सुख-सुविधा से जुड़े किसी सामान का क्रय करने की सोच रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह इच्छा भी पूरी हो सकता है। सेहत की दृष्टि से सप्ताह के मध्य में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आप लापरवाही के चलते मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। कर्क राशि के जातकों को विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है। किसी के साथ हाल-फिलहाल हुई दोस्ती प्रेम संबंध में बदल सकती है। विवाहित लोगों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है।

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव को बेलपत्र या फिर शमी पत्र अर्पित करके शिवाष्टकं का पाठ करें।

सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत थोड़ी चुनौती भरी रह सकती है। नौकरीपेशा लोगों के सिर पर अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है या फिर कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके लिए कोई बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं, लेकिन आप अपनी सूझबूझ से उसका हल निकालने में कामयाब हो जाएं। व्यवसाय से जुड़ी समस्याएं जो बीते सप्ताह आपके लिए चिंता कारण बनी थीं, इस सप्ताह आप उसका समाधान खोजने में कामयाब हो जाएंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध तक आर्थिक स्थिति भी सुधर जाएगी और आप बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में कामयाब होंगे।
इस सप्ताह किसी योजना में धन निवेश के योग बनेंगे। हालांकि ऐसा करने से पूर्व आपको अपने शुभचिंतकों से सलाह लेना उचित रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में कार्यक्षेत्र में सीनियर्स के साथ घनिष्ठता बढ़ेगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही सुखद रहने वाला है। परिवार के सदस्यों की तरफ से अपेक्षित सुख-सहयोग प्राप्त होता रहेगा। आप पर पिता का विशेष स्नेह बरसता हुआ नजर आएगा। प्रेम संबंध में पनपी गलतफहमियां दूर होंगी और लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा में मधुराष्टकं का पाठ करें।

कन्या
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य में जल्दबाजी दिखाने से बचना चाहिए अन्यथा बनता काम भी बिगड़ सकता है। जीवन से जुड़ी किसी भी चुनौती का सामना धैर्य के साथ करें। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर दोनों को मिलजुल कर चलना उचित रहेगा। कार्यक्षेत्र में लोगों के साथ तर्क-वितर्क करने या फिर किसी की आलोचना करने से बचें। इस सप्ताह आपके लिए बोलने से ज्यादा मौन ज्यादा फायदेमंद रह सकता है, इसलिए कार्यक्षेत्र में लोगों की बातों को नजरअंदाज करते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करें।
यदि आप अपने व्यवसाय का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं तो आपको ऐसा करने के लिए उचित समय आने का इंतजार करना चाहिए तथा ऐसा करने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय भी लेना चाहिए। पारिवारिक सुख की दृष्टि से यह सप्ताह मिश्रित फलदायक कहा जाएगा। इस सप्ताह आपको अपने संतान को लेकर चिंता बनी रहेगी। उच्च शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास में अड़चन आ सकती हैं। छात्रों का मन पढ़ाई लिखाई से उचट सकता है। लव पार्टनर के साथ मेल-मुलाकात में दिक्कतें आएंगी। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

तुला
तुला राशि के जातकों के लिए करियर-कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ और लाभप्रद साबित होने जा रहा है। इस सप्ताह आप अपने कार्यक्षेत्र में पूरे मनोयोग से काम करेंगे और आपको परिश्रम का पूरा फल और श्रेय भी प्राप्त होगा। सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा सुखद एवं नये संपर्कों को बढ़ाने वाली साबित होगी। इस सप्ताह आप अपनी संतान के करियर या कारोबार के नींव तैयार करने का काम करेंगे। सप्ताह के मध्य में किसी बड़ी कारोबारी डील करने के बाद मार्केट में आपका दबदबा देखने को मिलेगा। इस दौरान आपको तीर्थ दर्शन करने का सौभाग्य भी प्राप्त हो सकता है।
इस सप्ताह युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रिय व्यक्ति के घर में आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। प्रेम प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ आपकी अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। तुला राशि के जातकों को पिता की तरफ से विशेष स्नेह और सहयोग की प्राप्ति होगी। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति के योग बनेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा एवं शिव चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी आपाधापी भरा रह सकता है। इस सप्ताह आपको कामकाज के सिलसिले में अधिक भागदौड़ और यात्राएं करनी पड़ सकती है, लेकिन सुखद पहलू यह है कि आपके द्वारा किए गए प्रयास और परिश्रम का आपको पूरा फल प्राप्त होगा। इस सप्ताह आपका पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा और आप अपने प्रत्येक कार्य को बेहतर तरीके से पूरा करने के लिए अपना जी जान लगा देंगे। इस सप्ताह आपका पूरा फोकस अपने करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने पर रहेगा। सप्ताह के मध्य में आपके अटके हुए कार्य पूरे होंगे। व्यवसाय में प्रगति को देखकर आपको संतोष होगा। आपकी आर्थिक ताकत बढ़ेगी।
सप्ताह के उत्तरार्ध में नौकरीपेशा लोगों को बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार मिल सकता है। यह सप्ताह छात्र वर्ग को भी उनके परिश्रम का पूरा फल दिलाएगा। परीक्षा-प्रतियोगिता में उन्हें मनचाही सफलता मिलेगी। पारिवारिक सुख की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए उत्तम कहा जाएगा। भाई-बहनों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। परिवार के सदस्यों की तरफ से पूरा सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। जीवनसाथी के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चालीसा का सात बार पाठ करें।

धनु
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायी कहा जाएगा। इस सप्ताह कभी आपकी चीजें आपके अनुकूल तो कभी प्रतिकूल नज़र आएंगीं। हालांकि आप अपनी सूझबूझ और इष्ट मित्रों के सहयोग से तमाम समस्याओं का समाधान खोजने में अंतत: कामयाब होंगे। सप्ताह की शुरुआत में अचानक से आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है। इस दौरान आपको करियर और कारोबार से जुड़े मामलों में बहुत सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने होंगे। कार्यक्षेत्र में अपने जूनियर और सीनियर के साथ तालमेल बिठाकर चलना उचित रहेगा।

सप्ताह के मध्य में आपको अपनी सेहत और खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा। इस दौरान आपको पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो आपको इस सप्ताह जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप आय के नये स्रोत तलाशने का प्रयास करेंगे। पारिवारिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए मध्यम फलदायी कहा जाएगा। इस सप्ताह आप कामकाज की व्यस्तता के चलते अपने परिवार पर कम ध्यान दे पाएंगे। छोटे भाई-बहन या फिर किसी अन्य परिजन के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद होने की आशंका रहेगी। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मकर
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी। यह हफ्ता उन लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा जो लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत हैं। इस सप्ताह आपको मनचाहा करियर या कारोबार प्रारंभ करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। आपके इष्ट मित्र आप पर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। छात्र वर्ग की अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ेगी और उन्हें भी परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धन राशि खर्च कर सकते हैं। इस दौरान आपको भूमि-भवन और वाहन आदि का सुख प्राप्त होगा।
पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही अड़चनें दूर होंगी। इस सप्ताह आर्थिक मामलों में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर लाभ की प्राप्ति होगी। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा के क्षेत्र में वृद्धि होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में प्रभावी लोगों के साथ मेलजोल बढ़ेगा। सेहत और संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ आपका अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। परिजनों से अपेक्षित सुख-सहयोग मिलने से परिवार का वातावरण उत्साहवर्धक रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थ स्थान पर जाने का योग बनेगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में रुद्राष्टकं का पाठ करें।

कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक कहा जाएगा। इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों को अपनी इच्छा या विचारधारा दूसरों पर थोपने से बचना चाहिए। इस सप्ताह जल्दबाजी में कोई काम न करें अन्यथा बनता काम भी बिगड़ सकता है। सप्ताह का पूर्वार्ध आपके लिए थोड़ा खर्चीला साबित होगा। इस दौरान धन की आवक कम होने और अनावश्यक चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च होने पर आपका मन खिन्न रहेगा। सप्ताह के मध्य में नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सावधानी के साथ काम करने की आवश्यकता रहेगी।

इस दौरान आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपके कामकाज में बाधा डालने की कोशिश कर सकते हैं। सीनियर और जूनियर से भी आपको इस दौरान अपेक्षाकृत सहयोग और समर्थन कम मिल पाएगा। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी अन्यथा लोग आपकी बात का बतंगड़ बनाकर लोगों के सामने पेश कर सकते हैं। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में श्री हनुमानाष्टक का पाठ करें।

मीन
मीन राशि के लिए यह सप्ताह भी गुडलक लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत से ही आपको करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। किस्मत का साथ मिलने के कारण आप विभिन्न क्षेत्रों में आप खुद को आगे बढ़ता हुआ पाएंगे। इस सप्ताह आप नई-नई चीजों को सीखने का प्रयास करेंगे, जिससे आपकी कार्य कुशलता में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में आप अचानक से लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा पर निकल सकते हैं। यात्रा सुखद एवं नये संपर्कों को बढ़ाने वाली साबित होगी।
इस सप्ताह घरेलू महिलाओं का मन धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यों में लगेगा। घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं। संतान से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने पर आपका मन प्रसन्न रहेगा। इस सप्ताह परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सहयोग बना रहेगा। रुपये-पैसों की आवक के हिसाब से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा जाने वाला है। आपको कारोबार में खासा लाभ होगा और संचित धन में वृद्धि होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों या फिर घर की साज-सज्जा पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान सूर्य नारायण को जल देकर सूर्याष्टकं का पाठ करें।

Latest articles

स्लीपर बसों पर आरटीओ की बड़ी कार्रवाई: 8 बसों से 55 हजार का जुर्माना वसूला

स्लीपर बसों पर आरटीओ की बड़ी कार्रवाई: 8 बसों से 55 हजार का जुर्माना...

सागर में स्लीपर यात्री बसों पर कार्यवाही, 55 हजार का जुर्माना हुआ

जिले की समस्त स्लीपर बसें जांच हेतु बुलाई गई आरटीओ कार्यालय में स्लीपर यात्री बसों...

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन की 100वीं वर्षगांठ पर सम्मान समारोह आयोजित

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन की 100वीं वर्षगांठ पर सम्मान समारोह आयोजित सागर। स्वतंत्रता संग्राम...

सागर पुलिस लाइन में IMA और पुलिस का सयुक्त स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन हुआ

सागर पुलिस लाइन में IMA और पुलिस का सयुक्त स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन हुआ सागर।...

More like this

साप्ताहिक राशिफल (5 से 11 जनवरी 2026): मेष से मीन तक जानिए करियर, धन, प्रेम और सेहत का हाल

साप्ताहिक राशिफल (5 से 11 जनवरी 2026): मेष से मीन तक जानिए करियर, धन,...

साप्ताहिक राशिफल: जानिए आने वाला सप्ताह आपके लिए लाएगा सफलता या सावधानी,जाने 12 राशियों का हाल…

साप्ताहिक राशिफल: जानिए आने वाला सप्ताह आपके लिए लाएगा सफलता या सावधानी,जाने 12 राशियों...

Weekly horoscope: दिसंबर का तीसरा सप्ताह लाएगा बड़ा बदलाव, जानिए आपकी राशि क्या कहती है

Weekly horoscope: दिसंबर का तीसरा सप्ताह लाएगा बड़ा बदलाव, जानिए आपकी राशि क्या कहती...
error: Content is protected !!