स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन की 100वीं वर्षगांठ पर सम्मान समारोह आयोजित
सागर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन जी की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रावतपुरा सरकार महाविद्यालय द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने ताराचंद जैन को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज हम सभी खुले वातावरण में स्वतंत्र रूप से सांस ले पा रहे हैं, यह हमारे पूज्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन कर अदम्य साहस के साथ संघर्ष किया और देश को आज़ादी दिलाई।
कार्यक्रम को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है तथा युवाओं को उनके आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन अनुपम बोहरे द्वारा किया गया। समारोह में मुख्य रूप से संतोष तिवारी, नीता तिवारी, रावतपुरा सरकार महाविद्यालय के सीईओ कुलदीप तिवारी सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों ने ताराचंद जैन जी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से परिचित कराना एवं उनमें देशभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।

