रिश्ते के मामा ने बनाया महिला को अपनी हवस का शिकार
सागर। मोतीनगर थाना में बुधवार की देर शाम एक और दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ। जिसमें रिश्ते के मामा ने ही महिला को करीब सात माह पहले अपनी हवस का शिकार बनाया और किसी को बताने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय महिला ने थाना में आकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि रहली थाना क्षेत्र निवासी आरोपी आकाश अहिरवार मेरे रिश्ते में दूर का मामा लगता है। जिसे मैं अच्छे से जानती हूँ। वह मेरी ससुराल में 16 अप्रैल 25 की दोपहर करीब 2 बजे आया था। उस समय मैं घर पर अकेली थी, मेरे पति घर पर नहीं थे वह अपने काम पर गये थे।
आरोपी आकाश अहिरवार मेरे घर आ गया और जबरन मेरे कमरे में घुस गया एवं दरवाजे लगाकर मेरे मना करने के बाबजूद भी जबरदस्ती मेरे साथ गलत काम (बलात्कार) किया और जाते समय बोलने लगा कि यह बात तुमने किसी को बताई या रिपोर्ट की तो तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा। डर के कारण मैंने यह बात किसी को नहीं बताई थी। उस घटना के बाद से आरोपी आकाश मुझे परेशान कर रहा है और मुझे अपने पास दबाब बनाकर बुला रहा है। जिससे परेशान होकर मैंने घटना की सारी बात अपने पति एवं सास को बताई। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी आकाश अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है।

