रास्ता रोककर युवती से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
सागर। थाना मोतीनगर क्षेत्र में रात्रि के समय एक युवती के साथ छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12 जनवरी 2026 को 25 वर्षीय फरियादिया ने थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे वह अपने भाई को लेने मोतीनगर चौराहे गई थी। वापस लौटते समय उसके घर के बाहर स्थित खाली मैदान में मोहल्ले के पुष्पेन्द्र पटेल ने पुरानी रंजिश के चलते उसका रास्ता रोककर बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर आरोपी ने अश्लील गालियां दीं और धमकी देकर मौके से चला गया।
कुछ समय बाद आरोपी पुष्पेन्द्र पटेल, अपने साथियों गोपाल उर्फ गब्बर यादव और राहुल विश्वकर्मा के साथ फरियादिया के घर में जबरन घुस आया। आरोपियों ने उसका हाथ मरोड़कर मारपीट की और तीनों ने मिलकर जान से मारने की धमकी दी।
अपराध पंजीबद्ध
फरियाद पर थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 74, 126(2), 331(6), 296(ए), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मोतीनगर पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। इसके परिणामस्वरूप 13 जनवरी 2026 को तीनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। अपराध स्वीकार करने पर उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार आरोपी—
पुष्पेन्द्र पिता लाल सिंह पटेल, उम्र 29 वर्ष
गोपाल उर्फ गब्बर पिता दरयाब सिंह यादव, उम्र 24 वर्ष
राहुल पिता स्व. चेतराम विश्वकर्मा, उम्र 30 वर्ष
(निवासी— बम्होरी रेंगुवा, सागर)
आपराधिक रिकॉर्ड
गोपाल उर्फ गब्बर यादव (कुल अपराध–02)
अप.क्र. 1177/2023 – धारा 294, 323, 506, 34 भादवि
अप.क्र. 999/2024 – धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस
पुष्पेन्द्र सिंह पटेल (कुल अपराध–01)
अप.क्र. 1096/2022 – धारा 13 जुआ एक्ट
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत (थाना प्रभारी, मोतीनगर), उप निरीक्षक जयसिंह, सहायक उप निरीक्षक संतोषरानी, प्रधान आरक्षक बीरेन्द्र शर्मा, आरक्षक दीपक, आरक्षक अंचल तथा चालक मुकेश की सराहनीय भूमिका रही।

