एमपीयूडीसी द्वारा अमर फैक्ट्री से जेल रोड तक 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 5 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसके साथ ही थाना से मंडी बायपास तक 3.7 किलोमीटर सड़क 8 करोड़ रुपये की लागत से, बायपास से हनौता तक 3.2 किलोमीटर सड़क 4 करोड़ रुपये की लागत से, हनौता से हरदुआ तक 1.2 किलोमीटर सड़क 1.20 करोड़ रुपये की लागत से तथा हनौता से आलखेड़ी तक 0.7 किलोमीटर सड़क 55 लाख रुपये की लागत से निर्मित कर जनता को समर्पित की गई हैं।
इन सड़कों के शुरू होने से खुरई नगर की यातायात व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार देखने को मिल रहा है। पहले जहां नागरिकों को खराब सड़कों, जाम और धूल-मिट्टी की समस्या झेलनी पड़ती थी, वहीं अब आवागमन तेज, सुरक्षित और निर्बाध हो गया है। मंडी, औद्योगिक क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों और आवासीय क्षेत्रों तक पहुंच अब कहीं अधिक सरल और तेज हो गई है, जिससे आम लोगों का समय और ईंधन दोनों की बचत हो रही है।
नई सड़कों से स्थानीय व्यापार को मजबूती मिली है और बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ी है। भारी वाहनों के लिए बायपास मार्ग उपलब्ध होने से शहर के अंदर ट्रैफिक का दबाव कम हुआ है और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आई है। बेहतर सड़क नेटवर्क के कारण खुरई नगर में निवेश और विकास की संभावनाएं भी बढ़ी हैं, जिससे नगर की अर्थव्यवस्था को नई गति मिल रही है। एमपीयूडीसी और नगर पालिका परिषद खुरई द्वारा किए गए ये कार्य खुरई को एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और आधुनिक नगर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं और आने वाले वर्षों में इनका लाभ नगरवासियों को लगातार मिलता रहेगा।

