Tuesday, January 13, 2026

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की छतरपुर जिला इकाई साधारण सभा में 200 से ज्यादा पत्रकार सदस्य हुए शामिल

Published on

हम सबको मिलकर एकजुटता से संगठन को मजबूत बनाना है : अंशू

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की साधारण सभा की बैठक में 200 से ज्यादा सदस्य हुए शामिल

छतरपुर। 75 वर्ष पुराने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई की साधारण सभा की बैठक का आयोजन मंगलवार को शहर के मध्य स्थित शहनाई गार्डन में किया गया। जिसमें जिले के आठों ब्लाकों से 200 से अधिक संख्या में आए साथियों ने भाग लिया।
मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुरू हुई साधारण सभा की बैठक में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष और संभाग प्रभारी साथी रामकिशोर अग्रवाल, छतरपुर संभाग के अध्यक्ष साथी सुरेन्द्र अग्रवाल, संभाग उपाध्यक्ष भरत चौरसिया संतू, संभाग के महासचिव प्रतीक खरे, संभागीय सचिव राममिलन घोष विशेष रुप से मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के छतरपुर जिला इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष अभिषेक सिंह सेंगर अंशू ने कहा कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया दददा जी के मार्गदर्शन में संगठन विस्तार पर प्रमुखता से फोकस करके हम सबको एकजुटता से संगठन को मजबूत करके शीर्ष पर पहुंचाना है। उन्होंने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि सभी साथी पत्रकारों के सुख-दुख और सम्मान में जिला इकाई आपके साथ सदैव खडी रहेगी। सप्ताह में एक दिन पत्रकार साथियों की समस्याओं से सीधे या आनलाइन रुबरु होकर उनसे चर्चा करके पत्रकारों के हितों के लिए कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा सेवा और समर्पण के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी संगठन बढ-चढकर अपनी भागीदारी निभाएगा। इसके साथ उन्होंने अपने कई नवाचारों पर प्रकाश डालकर उन पर क्रमशः अमल करने का संकल्प जताया है।

इसके पहले संगठन के साथी मनेन्दु पहारिया ने स्वागत भाषण दिया। बडी संख्या में मौजूद साथी पत्रकारों ने नव नियुक्त जिला इकाई के अध्यक्ष साथी अंशू का गर्मजोशी से फूलमालाओं से स्वागत किया। पूर्व सचिव आनंद शर्मा ने भी बड़े ही अनूठे अंदाज में साथी अंशू का स्वागत किया। साधारण सभा की बैठक में खास बात ये रही कि बडी संख्या में नए सदस्यों ने पंजीयन कराके संगठन की सदस्यता ली। वहीं गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार संगठन के संस्थापक संतोष गंगेले ने जिला अध्यक्ष राधे यादव को मंच पर बुलाकर संगठन की जिला इकाई का मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ में विलय कराया। बैठक का संचालन संभागीय महासचिव साथी प्रतीक खरे ने संगठन के उददेश्य और कार्यों की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए बडे ही रोचक अंदाज मेें शेरो-शायरी के साथ किया।

बैठक में सीधे संवाद के जरिए पत्रकार साथियों ने बेवाकी से विचार रखते हुए संगठन की मजबूती के बारे में सुझाव दिए और अपने क्षेत्र के पत्रकारों की समस्याओं को भी सामने रखा। नवाचार के तहत जिला संगठन के ओर से सभी ब्लाकों के साथियों को उनके क्षेत्र में जरुरतमंदों और गरीबों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल भेंट किए गए। अंत में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला महासचिव संजय सक्सेना ने आभार प्रदर्शन किया।
साधारण सभा की बैठक में छतरपुर शहर के श्रमजीवी साथियों के साथ कड़ाके की ठंड के बावजूद दूरस्थ अंचल बक्सवाहा, घुवारा, गौरिहार, सरबई, चंदला, बारीगढ़, लवकुशनगर, बड़ामलहरा, बिजावर, चंद्रनगर, खजुराहो, महाराजपुर, हरपालपुर और नौगांव के साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
आयोजन में अनूठा नवाचार
छतरपुर में आज आयोजित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला छतरपुर इकाई की साधारण सभा की बैठक में एक अनूठा नवाचार किया गया। दरअसल जिले के सभी आठों ब्लाकों से आए श्रमजीवी साथियों को 5-5 कंबलों के दो-दो सेट भेंट किए गए। ये कंबल क्षेत्र के निर्धन और जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए संघ की ओर से प्रदान किए जाएंगे। ये पीड़ित मानवता की सेवा की दिशा में नवाचार के रूप में संघ का पहला कदम है।

Latest articles

मां सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ संवेदनशील पुलिसिंग का प्रशिक्षण, दो दिवसीय जोन स्तरीय कार्यशाला का सफल समापन

मां सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ संवेदनशील पुलिसिंग का प्रशिक्षण, दो दिवसीय...

सागर में हाई रिस्क माता की कुशलक्षेम जानने खुद उनके घर पहुँचे कलेक्टर संदीप जी आर

दफ्तर की फाइलों से गाँव की पगडंडियों तक: हाई रिस्क माता की कुशलक्षेम जानने...

विकासखंड स्तरीय जनसुनवाई: समस्याओं का मौके पर निराकरण, शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के निर्देश

विकासखंड स्तरीय जनसुनवाई: समस्याओं का मौके पर निराकरण, शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति...

खुरई को मिली आधुनिक सड़कों की सौगात, विकास को नई रफ्तार

खुरई को मिली आधुनिक सड़कों की सौगात, विकास को नई रफ्तार   सागर। नगरीय विकास एवं आवास...

More like this

मां सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ संवेदनशील पुलिसिंग का प्रशिक्षण, दो दिवसीय जोन स्तरीय कार्यशाला का सफल समापन

मां सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ संवेदनशील पुलिसिंग का प्रशिक्षण, दो दिवसीय...

सागर में हाई रिस्क माता की कुशलक्षेम जानने खुद उनके घर पहुँचे कलेक्टर संदीप जी आर

दफ्तर की फाइलों से गाँव की पगडंडियों तक: हाई रिस्क माता की कुशलक्षेम जानने...

विकासखंड स्तरीय जनसुनवाई: समस्याओं का मौके पर निराकरण, शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के निर्देश

विकासखंड स्तरीय जनसुनवाई: समस्याओं का मौके पर निराकरण, शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं- गजेंद्र ठाकुर
error: Content is protected !!