सागर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कच्ची शराब के 4 अवैध अड्डे ध्वस्त
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के आदेशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी कीर्ति दुबे के निर्देशन में एवं सहा. ज़िला आबकारी अधिकारी अशोक दवे के नेतृत्व में दिनांक – 12.01.2026 को वृत्त देवरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम समनापुर में सामूहिक रूप से आबकारी विभाग सागर द्वारा कच्ची मदिरा निर्माण के अवैध अड्डों पर कार्यवाही की गई। जिसमे क्षेत्रांतर्गत कुल 04 विभिन्न स्थलों से 15 लीटर कच्ची मदिरा एवं 690 किलो महुआ लाहन एवम 14 पाव पावर जिन जप्त किया। लाहन का सैंपल लिया जाकर शेष लाहन उठाने रखने में स्वत मौके पर नष्ट हुआ।

